ब्यूरो रिपोर्टः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने डॉलर के मुकाबले रुपये कमजोर होने पर बड़ा बयान दिया है, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि किसी देश की मुद्रा का पतन, अर्थव्यवस्था के पतन का प्रतीक होता है। बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था की बदहाली के झूठे आंकड़ों की कितनी भी मोटी परत बिछा दें लेकिन दुनिया के सामने सच खुल ही जाता है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा कि जब बीजेपी सरकार यह कह रही है कि 5 ट्रिलियन डालर की इकोनामी है, अगर हमारी अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है।
Akhilesh Yadav का बड़ा बयान
तो आखिरकार हंगर इन्डेक्स पर हम कहां खड़े हैं। 105वां स्थान पर उन्होंने कहा रेलवे में सुधार की बड़ी-बड़ी बातें की गई थीं। सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को डॉ. राममनोहर लोहिया की 57वीं पुण्यतिथि पर उनको नमन करते हुए कहा है कि हम उनके सपनों का समाजवादी भारत बनाने का सपना पूरा करने का संकल्प लेते है। डॉ. राममनोहर लोहिया ने देश में हर तरह से भेदभाव के खात्मे और जाति तोड़ने का आह्वान किया था।
यह भी पढ़ें: कल RLD झारखण्ड़-महाराष्ट्र चुनाव को लेकर करेंगी बैठक, इन मुद्दो पर होगी चर्चा ?
हर स्तर पर हो रहे भेदभाव का विरोध किया था। समाजवादी व्यवस्था से ही गरीबी मिटेगी। पढ़ाई में भेदभाव मिटेगा। आगे सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि राममनोहर लोहिया की दाम बांधो नीति से ही महंगाई, गरीबी दूर होगी। लोहिया ने सप्तक्रांति के माध्यम से समाज में खुशहाली का रास्ता दिखाया था।