ब्यूरो रिपोर्टः संभल हिंसा मामले में सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ-साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है। वहीं जियाउर्रहमान बर्क पर हिंसा भड़काने के मुकदमे के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उनका बचाव किया है। साथ ही साथ बीजेपी पर कई गंभीर आरोप भी लगाये हैं, बता दे कि संभल मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर मुकदमे के बाद अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उनके बचाव में उतरे हैं।
Akhilesh Yadav ने बीजेपी पर लगाए कई गंभीर आरोप
नई दिल्ली में संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां के सांसद और विधायक समेत सैकड़ों लोगों को जबरन फंसाया जा रहा है, उन पर मुकदमे लिए जा रहे हैं। साथ ही उन्होने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे संविधान दिवस पर बात करते हुए कहा- संविधान दिवस के लिए सभी को बहुत बहुत बधाई हो। सच्चा उत्सव तभी है जब सब संविधान के रास्ते पर चले। संविधान के रास्ते पर चलकर सच्चा उत्सव मना सकते हैं।
हम सब सच्चे समाजवादी संविधानवादी लोग हैं। संविधान हमारे पीडीए का प्रकाश स्तंभ है। हम वो समाजवादी नहीं जो संविधान को कोरा कागज समझते हो। संभल हिंसा पर बात करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि उस वक्त उत्सव मनाना जब संभल में कई लोगों की जाने चली गई हों, गम के माहौल में कैसे उत्सव मनाया जा सकता है और उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: आलू जैसी दिखने वाली अजीब सी ये Vegetable ताकत की है खान, दिमाग होगा तेज…
वहां के सांसद, वहां के विधायक पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं। मैनपुरी सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘सर्वे टीम के साथ वहां पर भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे, जो भड़काऊ नारे लगा रहे थे लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। विपक्ष संभल में न जा पाए इसलिए वहां पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है। भाजपा मनविधान पर चलना चाहती है, संविधान विधान से नहीं।’
One thought on “संभल हिंसा मामले पर बोले Akhilesh Yadav, बीजेपी पर लगाए कई गंभीर आरोप…”