ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के मैनपुरी से है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने करहल में अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है। नेताजी मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि में सीएम ने भावनात्मक अंदाज में अखिलेश यादव पर परोक्ष हमला किया। उन्होंने कहा कि उनका आचरण अपने पिता की भावनाओं के विरुद्ध है। वह कभी भी कांग्रेस का समर्थन नहीं करते थे।
CM Yogi का अखिलेश यादव पर निशाना
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दूसरे दिन शनिवार को समाजवादी पार्टी के नेतृत्व, नीतियों और नेताओं को निशाने पर लेते हुए बिना नाम लिए अखिलेश पर हमला किया। सीएम योगी ने कहा कि बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है। नेताजी की कर्मभूमि मैनपुरी के करहल में भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव के समर्थन में आयोजित सभा में सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि स्व. मुलायम सिंह यादव को भी कष्ट हो रहा होगा।
यह भी पढ़ें: रोजाना पिएंगे cinnamon का काढ़ा, तो कोसों दूर रहेंगी ये परेशानियां, सर्दियों में काफी मददगार…
कि उनका सपूत सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का सत्यानाश करने पर उतारू है। अलीगढ़ के खैर में सुरेंद्र दिलेर व कानपुर के सीसामऊ में सुरेश अवस्थी के समर्थन में आयोजित सभा में विपक्ष से सवाल पूछा कि जब एएमयू में भारत का पैसा लगा है तो वहां पिछड़ी, अनुसूचित जाति व जनजाति को आरक्षण क्यों नहीं मिलता?