ब्यूरो रिपोर्ट: राजनीति में न तो कोई किसी का सगा होता हैं। न ही कोई किसी का परमानेंट विरोधी, इसलिए राजनीति में कल क्या हो जाए दावे के साथ नहीं कहा जा सकता। इसे सियासत का धर्म कहिये या मर्म, दोस्त कब दुश्मन हो जाए कब दोस्त, क्योकि राजनीति की माया ही कुछ ऐसी हैं। यूपी में एक बार फिर बिना कांग्रेस गठबंधन के अखिलेश यादव एक बड़े प्लान पर काम कर रहे हैं। ये प्लान हैं 2024 के लोकसभा चुनाव लेकर, यानी अखिलेश यादव का प्लान B . अब इस प्लान में अखिलेश यादव ने कांग्रेस को एक दम अलग किया हुआ हैं। तो चाहिए जानते हैं अखिलेश यादव का प्लान B क्या हैं।
इन दिनों इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में बातचीत बंद है. तय तो था कि साथ मिलकर बीजेपी से लड़ेंगे, लेकिन अब लड़ाई आपस में हो रही है. इसका अंजाम क्या होगा ! ये तो राम जाने ! लेकिन मध्य प्रदेश का चुनाव प्रचार खत्म कर अखिलेश यादव अब उत्तर प्रदेश में हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की नीति और रणनीति बन रही है. पर अब उनका एजेंडा बदल गया है. अब अखिलेश यादव के एजेंडे पर कांग्रेस का साथ नहीं है. उनका फोकस बस अपनी पार्टी की चुनावी तैयारी पर है. इस तैयारी की पहली कड़ी है मज़बूत और जीतने योग्य उम्मीदवार की तलाश. वैसे ये होमवर्क पिछले तीन महीनों से पार्टी के अंदर चल रहा है।
अखिलेश यादव ने बुलाई पार्टी की मीटिंग, कांग्रेस से मन खट्टा होने के बाद अखिलेश यादव अब लड़ाई अकेले लड़ने के मूड में हैं. इसीलिए अब उनकी नजर उन लोकसभा सीटों पर भी है जिन पर कांग्रेस की भी नजर है. अखिलेश यादव ने अब उन सीटों पर चुनावी तैयारी के लिए पार्टी की मीटिंग बुलाने का फैसला किया है. सपा के सूत्रों की मानें तो, दिसंबर के पहले हफ्ते से इस तरह की बैठक शुरू हो जायेंगी, जिनमें चर्चा होगी कि टिकट किसे दिया जाए. सूत्रों से पता चला है कि समाजवादी पार्टी एक सर्वे भी करा रही है. इस सर्वे से चुनावी मुद्दे के साथ साथ बेहतर उम्मीदवार के बारे में भी पता किया जा रहा है. अखिलेश यादव ने दो महीने पहले चुनावी तैयारियों को लेकर बैठकें शुरू की थीं।
लखनऊ के पार्टी ऑफिस में हर दिन एक या दो सीटों पर मंथन हुआ. अखिलेश यादव ने उन लोकसभा क्षेत्र के नेताओं को नहीं बुलाया जहाँ से कांग्रेस के चुनाव लड़ने की संभावना है. उन दिनों अखिलेश यादव के मन में राहुल गांधी बसे थे. कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए ही अब उन्होंने उन सीटों पर भी दिमाग लगाने का फैसला किया है. खबर तो ये भी हैं की कांग्रेस पर दबाव बनाने के लिए अखिलेश यादव अगले महीने कुछ टिकट फाइनल करने के मूड में है. वे चाहते हैं कि कुछ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाए. जातीय और क्षेत्रीय समीकरण के हिसाब से ये नाम तय किए गए हैं. इनमें कुछ परिवार के हैं और कुछ पार्टी के. इस लिस्ट में है।
बस्ती – राम प्रसाद चौधरी
कानपुर देहात – राजाराम पाल
लखनऊ – रविदास मेहरोत्रा
बदायूं – धर्मेंद्र यादव
मैनपुरी – डिंपल यादव
फिरोजाबाद – अक्षय यादव
फर्रुखाबाद – नवल किशोर शाक्य
लखीमपुर – उत्कर्ष वर्मा और
अयोध्या – अवधेश प्रसाद
अंबेडकरनगर – लालजी वर्मा
कौशांबी – इंद्रजीत सरोज
आपको ये भी बता दे की अखिलेश यादव ने लोकसभा की कुछ सीटें रिजर्व कैटेगरी में रखा है, जहां अभी वे वेट एंड वॉच फार्मूला पर चल रहे हैं. इन सीटों को लेकर उनकी नजर बीजेपी पर है. अगर बीजेपी ने उन सीटों पर अपने सांसदों के टिकट काटे तो वे झट से उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकते है. मतलब भाजपा के प्रबल उम्मीदवार को भी अखिलेश यादव अपने इस प्लान में शामिल करना चाहते हैं। हालांकि अभी हाल की स्थिति को देखते हुए, अखिलेश यादव का ये प्लान अगर ग्राऊंड पर उतरता हैं। तो संभव हैं यूपी में कांग्रेस की मुश्किल खड़ी हो जाएगी। जाहिर हैं की इसका फायदा भाजपा को ही होगा।