ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन जोरदार तरीके से चल रहा है। इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रयागराज पहुंचे हैं। फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के मैदान में उतरे सपा अध्यक्ष ने मंच से छात्रों के प्रदर्शन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा छात्रों के बीच बैठने की थी। लेकिन, मैं प्रदर्शन स्थल पर जाता तो कहा जाता कि छात्रों का आंदोलन राजनीति से प्रेरित है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि मैं इस मंच से छात्रों के प्रदर्शन का समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे पहुंचने से पहले ही छात्रों को हटाया जाने लगा।
Akhilesh Yadav ने जनसभा कर बीजेपी पर बोला हमला
सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इससे पहले सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के जरिए छात्रों के प्रदर्शन को लेकर वोट बैंक का गणित भी समझाया। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अगर केवल चुनाव का गणित समझती है तो सुन ले कि आरओ/ एआरओ/ पीसीएस/ लोअर सबऑर्डिनेट जैसी कई प्रतियोगी छात्रों और उनके परिजनो के लोगों को मिला दिए जाए तो ये संख्या लगभग एक करोड़ होती है। अगर इस ‘महा-संख्या’ को लगभग 400 विधानसभा सीटों से भाग दें तो भाजपा के लगभग 25,000 वोट हर विधानसभा सीट पर कम होंगे।
यह भी पढ़ेंः उपचुनाव से पहले Jayant Chaudhary के सामने चुनौती, मतदाताओं को साधने की आजमाइश तेज…
इसका मतलब हुआ कि भाजपा दहाई के अंक में सिमट जाएगी। सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन पर चल रही प्रशासनिक कार्रवाई पर हमलावर रुख अपनाते हुए आगे कहा कि उम्मीद है कि इस गणित को ही समझ कर आज ही भाजपा की हृदयहीन सरकार अत्याचार बंद करेगी। आंदोलनकारी युवाओं की लोकतांत्रिक जायज मांग को पूरा करेगी। भाजपा की एक आदत पड़ गयी है, जनाक्रोश से डरकर आखिरकार बात तो वो मानने पर मजबूर होती है।