Posted inखबर

Lok Sabha Elections से पहले अखिलेश को तगडा झटका, इस महासभा ने छोडा साथ

Lok Sabha Elections से पहले अखिलेश को तगडा झटका, इस महासभा ने छोडा साथ

ब्यूरो रिपोर्टः 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections )में अब काफी कम समय रह गया है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दल अपना-अपना सियासी कुनबा बढाने में जुटा हुआ है, बता दे कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections )को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की तैयारी जोरो शोरो पर हैं. इस बार सपा पार्टी यूपी में इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है।

Lok Sabha Elections से पहले अखिलेश को तगडा झटका, इस महासभा ने छोडा साथ

Lok Sabha Elections से पहले इस महासभा ने छोडा सपा का साथ

दरअसल इंडिया गठबंधन के साथ साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव पीडीए के फॉर्मूले पर भी कम कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections )के लिए इंडिया गठबंधन और पीडीए की राह चल रहे अखिलेश यादव को बडा  झटका लगा है. बता दे कि गठबंधन में शामिल होकर अखिलेश यादव पीडीए का झंडा थामने में लगे।

Lok Sabha Elections से पहले अखिलेश को तगडा झटका, इस महासभा ने छोडा साथ

सालों से मुलायम सिंह यादव की सरपरस्ती में चल रही अखिल भारतीय यादव महासभा में दो फाड़ हो गया है. यूपी में यादव तबके ने यादव मंच बना कर सपा की सियासत की छाया से खुद को अलग कर लिया है. अब लखनऊ में शुक्रवार को यादव समाज के नेता अपनी अलग दिशा तय करेंगे।

अखिल भारतीय यादव महासभा के पदाधिकारियों की बैठक अब लखनऊ के गोमती होटल में होगी. बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय यादव महासभा का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections )से पहले समाजवादी पार्टी से दूर होना सपा प्रमुख के लिए बडे झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *