अमृतसर : अमृतसर स्थित अकाल तख्त ने यहां के स्वर्ण मंदिर Central Sikh Museum में 3 आतंकवादियों की फोटो (Terrorists Photos) लगाने का फैसला लिया है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। इनके नाम हरदीप सिंह निज्जर, परमजीत सिंह पंजवड़ और गजिंदर सिंह हैं। अकाल तख्त ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। गजब की बात है कि भारत सरकार की तरफ से तीनों घोषित आतंकी थे, लेकिन बावजूद इसके इन्हें कौम के योद्धा कहकर सम्मान दिया जा रहा है। हालांकि इस पर पांचों तख्तों के सिंह की तरफ से आखिरी फैसला आना अभी बाकी है।
पाकिस्तान होने से मना करता रहा, लेकिन अब वहीं मरा गजिंदर सिंह
बता देना जरूरी है कि 1981 में इंडियन एयरलाइंस के एक प्लेन को हाईजैक करके लाहौर ले गया था। वहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 14 साल जेल में भी रहा। भारत सरकार पाकिस्तान को उसके प्रत्यर्पण के लिए कहती रही, पाकिस्तान हमेशा ही उसके पाकिस्तान में नहीं होने की बात कहता रहा।
कहां और कब किया गया ये ऐलान
हाल ही में 3 जुलाई को पाकिस्तान में हर्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। चार दिन बाद ही 7जुलाई को अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने गजिंदर सिंह को सिख योद्धा का सम्मान देने का ऐलान कर दिया। गुरुद्वारा शहीदगंज बाबा गुरबख्श सिंह में दल खालसा के श्रद्धांजलि समारोह के दौरान जत्थेदार ने न सिर्फ गजिंदर सिंह, बल्कि परमजीत सिंह पंजवड़ और हरदीप सिंह निज्जर की फोटो भी स्वर्ण मंदिर स्थित अजायबघर में लगाने का भी ऐलान कर दिया।
यह भी पढ़ें : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Trump पर ताबड़तोड़ फायरिंग; बस 1 इंच की चूक…, नहीं तो चली जाती जान
दूसरा लाहौर में तो तीसरा आतंकी ब्रिटिश कोलंबिया में मारा गया
अब बात आती है बाकी के दो चेहरों की तो 6 मई 2023 को लाहौर में आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जहां तक पंजवड़ के आतंकी होने की वजह की बात है, उस पर आरोप था कि उसने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में ऑपरेशन ब्लू स्टार को लीड करने वाले जरनल एएस वैद्य की हत्या की थी। हत्या ही नहीं, बल्कि TADA के तहत भी उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी तरह खालिस्तान टाइगर फोर्स से संबंधित तीसरे आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
News 80 पर देश-दुनिया की और ताजा-तरीन खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें