WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

मीरापुर सीट पर अजित राठी होंगे RLD प्रत्याशी, कुछ ही घंटो में औपचारिक ऐलान !

मुजफ्फरनगर: मीरपुर विधासनभा उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। समाजवादी पार्टी की और से कदीर राणा की पुत्र वधु शुम्बुल राणा को प्रत्याशी घोषित किया जा चुका हैं। लेकिन इन्तजार अब एनडीए गठबंधन प्रत्याशी के नाम को लेकर किया जा रहा हैं। गठबंधन में ये सीट रालोद (RLD) के खाते में आई हैं। लिहाजा कुछ घंटो बाद रालोद अपने प्रत्याशी का नाम घोषित करने जा रहा हैं।

 

मीरापुर सीट पर अजित राठी होंगे RLD प्रत्याशी, कुछ ही घंटो में औपचारिक ऐलान !

 

RLD प्रत्याशी का कुछ ही घंटो में करेंगी औपचारिक ऐलान

 

2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर रालोद से विधायक चंदन चौहान बने थे। लोकसभा चुनाव में चन्दन चौहान बिजनौर से सांसद बन गए । जिस कारण यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर रालोद (RLD) ने अपना दावा किया था और बीजेपी आला कमान ने यह सीट रालोद के कोटे में छोड़ दी थी।

 

मीरापुर सीट पर अजित राठी होंगे RLD प्रत्याशी, कुछ ही घंटो में औपचारिक ऐलान !

 

उपचुनाव के मद्देनजर इस सीट पर रालोद (RLD) के संभावित प्रत्याशियों को लेकर कयासबाजी का दौर जारी हैं, अभी तक इस सीट पर बिजनौर के सांसद चंदन चौहान की धर्मपत्नी यशिका चौहान समेत रालोद के संगठन मंत्री अजीत राठी, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर गुड्डू और वरिष्ठ नेता रामनिवास पाल व् राजपाल सैनी समेत कई दिग्गजों के नाम चल रहे थे।

 

 

मीरापुर सीट पर अजित राठी होंगे RLD प्रत्याशी, कुछ ही घंटो में औपचारिक ऐलान !

 

लेकिन इस बीच खबर सामने आ रही हैं, सपा की मुस्लिम प्रत्याशी घोषित होते ही रालोद (RLD) ने जाट नेता पर दांव खेल दिया हैं। जयंत चौधरी ने अजित राठी के नाम फ़ाइनल मुहर लगा दी हैं। ये खबर राष्ट्रीय लोकदल के भरोसेमंद सूत्रों के हवाले से सामने आ रही हैं। खबर ये हैं कि अजित राठी को हाईकमान ने अपने दस्तावेज तैयार करने के लिए भी बोल दिया हैं।

 

ह भी पढ़ें:  महानगर अध्यक्ष के उंगली दिखाने पर विधायक Amitabh Bajpai ने कही ये बडी बात

 

हालाँकि पहले चर्चा बीजेपी नेता राजपाल सैनी के नाम को लेकर चल रही थी, लेकिन कल शाम होते- होते इस चर्चा पर पूर्ण विराम लग गया हैं। सूत्र बता रहे हैं कि देर शाम या कल तक औपचारिक घोषणा भी हो जाएगी। आपको बता दे 13 नवंबर को मतदान व् 23 को परिणाम घोषित होने हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top