ब्यूरो रिपोर्ट: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तारीखों के ऐलान के बाद से ही हलचल तेज नजर आ रही है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने यहां जीत हासिल करने के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरू कर चुके हैं। इस बीच खबर है कि आल इंडिया मजलिस-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने यूपी की 20 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है। बुधवार यानी 20 मार्च को वो लोकसभा 2024 के चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकता है।
Lok Sabha Election के लिए AIMIM की लिस्ट तैयार
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, असद्उद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने यूपी की 20 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची की तैयारी पूरी कर ली है। इस सूची में आजमगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का नाम शामिल होने की भी बात कही जा रही है। मिली खबर के तहत, AIMIM के प्रदेश इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास 20 प्रत्याशियों की सूची भेजी है।
जिसके तहत संभल, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, फिरोजाबाद, कैराना, अलीगढ़, आजमगढ़, सहारनपुर, नगीना, बुलंदशहर, रामपुर, बरेली और बहराइच की लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election) पर उम्मीदवार उतारने का विचार बनाया है। अनुमान है कि इस बार AIMIM ने मुस्लिम मतदाताओं पर फोकस किया है। साथ ही पार्टी ज्यादा से ज्यादा वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास भी करेगी। इस बीच AIMIM ने उत्तर प्रदेश में कई चुनावी रैलियां करने का भी फैसला किया है।