Posted inदेश / राजनीति

Agnipath Scheme पर संसद में सपा सांसद से भिड़े अनुराग ठाकुर, बोले-अखिलेश जी! टैरिटोरियल आर्मी में सेवाएं दे रहा हूं मैं…

Agnipath Scheme पर संसद में सपा सांसद से भिड़े अनुराग ठाकुर, बोले-अखिलेश जी! टैरिटोरियल आर्मी में सेवाएं दे रहा हूं मैं...

नई दिल्ली : सैन्य सेवाओं को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से लाई गई Agnipath Scheme पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन सत्ता में बैठी भाजपा और विपक्षी दलों में यह शब्दयुद्ध का कारण बन ही जाती है। मंगलवार को संसद में फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यहां Agnipath Scheme को लेकर हिमाचल प्रदेश के भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और उत्तर प्रदेश के कन्नौज से समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।

अखिलेश यादव बोले-युवाओं Agnipath Scheme स्वीकार नहीं

लोकसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि फौजी की तैयारी करने वाला देश कोई भी युवा Agnipath Scheme को कभी स्वीकार नहीं कर सकता। इस योजना को लाते वक्त बड़े-बड़े इंस्ट्रियलिस्ट्स को इसका प्रचार-प्रसार करने को कहा गया, लेकिन अब सरकार खुद इस योजना को लोगों के हित में नहीं में नहीं मान रही। शायद इसीलिए इस योजना के तहत सेवा दे चुके युवाओं को आरक्षण का लॉलीपॉप दिखा जा रहा है।

जवाब में कहा-सबसे ज्यादा बलिदान हिमाचल के वीरों ने दिया था

अखिलेश यादव की इस बात के जवाब में पूर्व प्रसारण मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कारगिल की लड़ाई में सबसे ज्यादा बलिदान हिमाचल के वीरों ने दिया था। 4 परमवीर चक्र विजेताओं में शामिल कैप्टन विक्रम बत्रा और सूबेदार संजय कुमार हिमाचल से ही थे। ठाकुर ने कहा कि लंबे समय से की जा रही वन रैंक-वन पैंशन (OROP) की मांग को नरेंद्र मोदी सरकार ने ही पूरा किया था।

मिलिट्री स्कूल का जवाब टैरिटोरियल आर्मी से

इसके बाद अखिलेश यादव ने मिलिट्री स्कूल में पढ़े होने की बात कही तो अनुराग ने कहा, ‘अखिलेश जी! ज्ञान मत बांटिए। अगर आप मिलिट्री स्कूल में पढ़े हैं तो मैं टैरिटोरियल आर्मी में सेवाएं दे रहा हूं’। इसके अलावा अनुराग ने अखिलेश यादव पर एक तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि ज्यादा तकलीफ मंत्री नहीं रहने की वजह से हो रही है। हम आपका दर्द चेहरे से समझ सकते हैं। यूपी में हारने के बाद से कोई नमस्कार नहीं कर रहा। खुद को बहुत ताकतवर कहते थे, जिसने हराया, उसे हटा नहीं पा रहे हैं। ‘अग्निवीर स्वीकार नहीं कर सकते’ की बात चलने वाली नहीं है।

हलवे पर किया अनुराग ने सवाल

इतना ही नहीं, इस दौरान अनुराग ठाकुर ने राहुल के बजट और हलवे से जुड़े व्यंग्य पर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पूछा कि बोफोर्स, एंट्रिक्स-देवास डील, नैशनल हैराल्ड, सब्मरीन, ऑगस्टा वैस्टलैंड, 2जी, कॉमनवैल्थ, कोयला, वाल्मीकि, चारा और यूरिया घोटाले का हलवा किसने खाया?

News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *