ब्यूरो रिपोर्ट: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित किंग्स विला रिजोर्ट में मामूली कहासुनी के बाद दूल्हे के दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी भी विवाह समारोह में शामिल थे। हमलावरों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर मामले में ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी अनुभव की बरात हाईवे स्थित रिजोर्ट में आई थी।
Muzaffarnagar में गोली मारकर हत्या
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) शादी में मूल रूप से इटावा के भरतना निवासी और वर्तमान में सिविल लाइन थाना क्षेत्र की चौधरी चरण सिंह कॉलोनी में रह रहा व्यापारी दूल्हे का दोस्त निखिल (24) भी शामिल होने गया था। बुधवार रात करीब एक बजे डीजे के पास किसी बात को लेकर निखिल की विवाह में शामिल आजाद उर्फ गौतम से कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद ही आरोपियों ने निखिल पर पिस्टल से गोली चला दी और हवाई फायर भी किए। शादी में भगदड़ मच गई।
आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस और बराती घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान निखिल की मौत हो गई। मृतक के पिता सिकरेड़ा समिति के सचिव अनिल कुमार ने एक नामजद और दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सीओ खतौली डॉ. रवि शंकर का कहना है कि तीन टीमें गठित की गई हैं। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) एसओजी की टीम हमलावरों को तलाश कर रही है। उधर, पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस का रवैया निराशाजनक रहा।