मुजफ्फरनगर (गौरव चौटाला): खबर यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से है, जहां जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें अवैध संबंधों के चलते जीजा ने अपनी साली की दो कांट्रैक्ट किलर को सुपारी देकर हत्या करा दी पहले जीजा ने पर्सनल लोन लिया जिसके बाद कांट्रैक्ट किलर को सुपारी देकर साली की हत्या कराई, हत्या की वारदात को मेरठ स्थित नानू नहर के पास 21 जनवरी को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि साली के साथ पहले जीजा और दोनों हत्यारो ने गैंगरेप किया था जिसके बाद युवती का गला दबाकर हत्या कर उसके शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया था।
Muzaffarnagar में गैंगरेप के बाद साली की हत्या
लापता युवती की तलाश में जुटी मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने जब शक के आधार पर जीजा से पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हुआ । दरसअल मेरठ जनपद के गांव कोल निवासी आशीष की शादी लॉकडाउन में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र स्थित बवाना गांव निवासी ऋषिपाल की लड़की पारुल के साथ हुई थी। आरोपी जीजा आशीष ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके अपनी साली मृतक प्रियंका से अवैध संबंध थे। जिसके चलते प्रियंका उसको अक्सर ब्लैकमेल किया करती थी जिससे तंग आकर योजनाबध तरीके से जीजा आशीष ने अपनी साली प्रियंका की हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी जीजा की निशानदेही के आधार पर मृतक युवती के शव के अवशेष और उसके कपड़ो को घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम ने बरामद कर लिया है । आरोपी जीजा को मुजफ्फरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि दोनो कांट्रैक्ट किलर शुभम और आशीष जिन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया वह अभी फरार है जिसकी तलाश में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस जुटी हुई है। बरहाल इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि दिनांक 23 जनवरी 2025 को ग्राम बवाना से थाना बुढ़ाना पर लगभग एक 21 वर्ष की लड़की की गुमशुदगी थाना बुढाना पर दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें: सूखा Amla खाने से मिलेंगे ये 5 फायदे, कब्ज की समस्या होगी दूर …
इस गुमशुदगी के संबंध में जब विस्तृत रूप से जांच की जा रही थी तो यह तथ्य प्रकाश में आया की आखिरी बार 21 जनवरी 2025 को इस लड़की को उसके जीजा आशीष और उसके दो साथी शुभम और दीपक के साथ एक स्कूटी पर जाते हुए देखा गया था जिसके बाद से उसे लड़की को नहीं देखा गया था और घर वालों द्वारा ही आशंका जताई गई की इन्हीं तीन द्वारा कुछ जो गलत काम है उस लड़की के साथ किया गया है इस सूचना पर तत्काल थाना बुढ़ाना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।