ब्यूरो रिपोर्टः 24 का लोकसभा चुनाव अब करीब है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलो की तैयारी जोरो शोरो पर है, लेकिन इसी बीच लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी या नहीं? यह सवाल हर किसी के मन में चमक रहा है. इसकी वजह है मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के बीच सीट शेयरिंग पर विवाद,,, तो आज इसी बात पर चर्चा करेगे, दरअसल सपा-काग्रेंस के बीच गठबंधन रहेगा या नही वाले सवाल पर अब अखिलेश यादव के करीबी और पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बयान दिया, तो तस्वीर कुछ साफ हुई।
उन्होने कहा कि 24 के चुनाव में गठबंधन रहेगा. सपा सभी 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को हराएगी। पहले आपको ये बयान सुनाते है, उसके बाद आपको बताएगे गठबंधन के इस उलझ भरे दौर में इस बयान के मायने क्या है राजेद्र चौधरी का आपने ये बयान सुन लिया, अब आपको इस बयान के मयाने समझाते है, दरअसल यूपी में सपा लगातार पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. प्रदेश की सभी 80 सीटों पर बीजेपी को हराना समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है.’ बता दें एमपी में सपा और कांग्रेस, अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया था।
कि जिन सीटों पर उनकी बात कांग्रेस से हो गई थी, वहां भी प्रत्याशी उतार दिए गए. उधर, कांग्रेस का कहना है कि गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए हुआ था. विधानसभा चुनाव की कहीं कोई बात नहीं थी। लेकिन इसी बीच राजेद्र चौधरी का ये बयान इडिया गठहबंधन में पडी दरार को भरने जैसा बयान है, एक तरह से सपा नेताओ के अब ये बयान डैमेज कंट्ररोल करने जैसे बयान है क्योकि अखिलेश यादव के सपा को लेकर दिए गए पिछले बयानो से गठबंधन मे काफी तनाव पैदा हो गया था, लेकिन अब इसी तनाव को सपा खत्म करना चाहती है, ताकि 24 लोकसभा चुनाव में इडिया गठबंधन को कोई नुकसान ना हो।