संभल (महबूब अली): खबर यूपी के सम्भल (Sambhal) से है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक वकील पर ताबड़तोड़ फायिरंग कर हत्या करने पर अधिवक्ताओं का आक्रोश पनपा है। अधिवक्ताओं ने हत्यारो की जल्द गिरफ्तारी की मांग के साथ पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए की सहायता, परिजन को सरकारी नौकरी व एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के साथ अधिवक्ताओं को शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की है।
Sambhal में अधिवक्ता की हत्या पर पनपा अधिवक्ताओं का आक्रोश
दरअसल एसोसिएशन सम्भल के अधिवक्ता एसडीएम कार्यालय सम्भल (Sambhal) पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने सम्भल में हुई अधिवक्ता की हत्या के संबंध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सौंपा है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सतपाल सिंह की हुई हत्या पर आक्रोश जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के परिजन को सरकारी नौकरी व एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता की मांग के साथ एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने व अधिवक्ताओं को शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की है।
यह भी पढ़ेः सपा मुखिया Akhilesh Yadav ने बुलाई आपात बैठक, शिवपाल समेत कई नेता मौजूद…
आपको बता दे कि संभल (Sambhal) के बहजोई थाना के गांव श्रीनगर कनेटा में गांव से दूध लाते समय बाइक से आए बदमाशों ने वकील पर ताबड़तोड़ फायरिंग की वकील को करीब पांच गोलियां लगीं बहजोई सीएचसी पर प्राथमिक इलाज के बाद वकील को इलाज को मुरादाबाद ले समय वकील की मौत हो गई। शुरुआती शिकायत में दो लोगों से रंजिश सामने पर संभल (Sambhal) पुलिस ने एक आऱोपी को हिरासत में ले लिया है।