Posted inAbout us / मनोरंजन

1 हिट के बाद इस Actor ने लगाई फ्लॉप फिल्मों की झड़ी, फिर बॉलीवुड से हुआ गायब,

Actor

ब्यूरो रिपोर्ट...क्या आप एक ऐसे एक्टर (Actor) के बारे में जानते हैं जिसने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया फिर बॉलीवुड में हिट डेब्यू किया लेकिन इसके बाद फ्लॉप फिल्मों की लाइन लग गई। इक्का-दुक्का हिट और फ्लॉप मूवीज के बाद इस एक्टर (Actor) ने फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया। उनका करियर भले ही फ्लॉप रही लेकिन उनके मामा आज सुपरस्टार हैं।

Actor ने लगाई फ्लॉप फिल्मों की झड़ी,

1 हिट के बाद इस Actor ने लगाई फ्लॉप फिल्मों की झड़ी, फिर बॉलीवुड से हुआ गायब,

फिल्मी दुनिया का खेल भी बड़ा अजीब है। कोई फ्लॉप फिल्म से रातोंरात स्टार बन जाता है तो कोई हिट मूवी देने के बावजूद भी अपना सिक्का जमा नहीं पाता है। एक ऐसा ही हीरो बॉलीवुड में भी रहा जो पिछले 9 साल से गायब है। इस एक्टर (Actor) ने करियर में 12 फिल्में भी दीं, जिसमें से सिर्फ एक हिट रही।

 

1 हिट के बाद इस Actor ने लगाई फ्लॉप फिल्मों की झड़ी, फिर बॉलीवुड से हुआ गायब,

 

 

क्या आपको पता है कि हम किस अभिनेता के बारे में बात करें? नहीं तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये अभिनेता (Actor) कौन हैं। ये अभिनेता हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के भांजे इमरान खान । एक और मामा आमिर 2000 करोड़ वाली फिल्म दंगल देकर सुपरस्टार बन गए, वहीं इमरान फिल्मों से गायब।

पहली फिल्म से चमकी इमरान खान की किस्मत

इमरान खान ने साल 2008 में फिल्म जाने तू या जाने ना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इससे पहले वह आमिर खान के चाइल्डहुड वर्जन में फिल्म कयामत से कयामत तक और जो जीता वही सिकंदर में काम कर चुके थे। हालांकि, जाने तू या जाने ना ने इमरान की किस्मत को चमका दिया था। इसके लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

1 हिट के बाद इस Actor ने लगाई फ्लॉप फिल्मों की झड़ी, फिर बॉलीवुड से हुआ गायब,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *