सहारनपुर(शमीम अहमद): सहारनपुर (up)के सदर थाना इलाके की पाश कॉलोनी पैरामाउंट में सरिया चुराने के आरोप में एक युवक को खंबे से बांधकर डंडे से बेहरमी से पीटा गया हैं, स्थानीय लोगो द्वारा खम्बे से बांधकर दी जा रही तालिबानी सज़ा का वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो ता देख, चोर की पिटाई करने वाले लोगो की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी ।
पुलिस ने जब वायरल वीडियो की गहनता से तफ्तीश की तो पता लगा की ये वायरल वीडियो सहारनपुर (up)के सदर थाना इलाके में स्थित पाश कॉलोनी पैरामाउंट हैं। इस वायरल वीडियो में सरिया चोरी के आरोप में एक युवक को खंबे से बांध कर डंडे से बेरहमी से पीटा जा रहा हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा हैं कैसे एक व्यक्ति दबंगता दिखाते हुए डंडे से युवक को पिट रहा हैं।
up के जिले में चोरी
जबकि युवक दर्द से चिला रहा हैं। वायरल वीडियो में एक अन्य युवक द्वारा पीटने वाले व्यक्ति का साथ दे रहा हैं। जबकि कई अन्य लोग तमाशबीन बनकर खड़े हैं। पुलिस ने युवक को खम्बे से बांधकर पीटने वालो में से एक युवक अमित शर्मा की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया इसके अलावा अन्य लोगो की गिरफ्तारी के प्रयास भी किये जा रहे है ।
इस पूरे प्रकरण में सहारनपुर ( up) के एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का भी बयान सामने आया है (up) के एसपी सिटी का कहना है की आज सुबह एक युवक को खम्बे से बांधकर पिटे जाने का वीडियो वायरल हुआ था जांच करने पर उक्त वीडियो पैरामाउंट कॉलोनी का होना पाया गया पीडित युवक को पीटने वाले अमित नाम के युवक की पहचान हुई है ।
जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है पता चला है की उक्त युवक पहले भी किसी दिव्यांग के साथ मारपीट कर चुका है फिलहाल पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।