ब्यूरो रिपोर्ट: टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिगबॉस के घर में बड़े बड़े स्टार्स की बैंड बजाने वाले शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) इन दिनों फिर से चर्चाओं में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में जेल में बंद ड्रग माफिया अली असगर शिराजी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में टीवी अभिनेता व बिग बॉस के उपविजेता शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) और अब्दु रोजिक को तलब किया था व उनसे पूछताछ की थी।
अब्दु रोजिक और Shiv Thackeray को ईडी का समन
मीडिया से मिली के अनुसार अली असगर शिराजी ने हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी चला रहे थे. नार्को-फंडिंग के कंपनी ने जरिए पैसा कमाया। और यह कंपनी कई अलग-अलग स्टार्ट-अप पर पैसा लगाती थी। इनमें से एक शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) का फूड एंड स्नैक रेस्ट्रॉन्ट ‘ठाकरे चाय एंड स्नैक्स’ के अलावा अब्दु रोजिक का फास्टफूड स्टार्टअप बुर्गीर ब्रैंड भी शामिल है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) का गवाह के तौर पर बयान दर्ज किया गया। प्रवर्तन निदेशालय ED ने बिग बॉस के प्रतियोगी अब्दु रोजिक को भी उसके सामने पेश होने के लिए बुलाया गया। खबरो से मिली जानकारी की मानें तो जैसे ही अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) को नार्को बिजनेस में शिराजी के शामिल होने की बात पता लगी तो तुरंत दोनों ने उनसे अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया।
शिव ठाकरे ने आगे कहा कि उनके समझौते के अनुसार हसलर्स हॉस्पिटैलिटी ने ठाकरे चाय एंड स्नैक्स में अच्छी खासी रकम लगाई थी। ठाकरे ने ईडी को बताया कि अपने स्टार्टअप के लिए पैसों की मदद लेते समय वह न तो शिराजी से मिले थे और न ही उनके बारे में जानते थे।