ब्यूरो रिपोर्ट… आम आदमी पार्टी (AAP) ने न सिर्फ दिल्ली की सत्ता गंवाई है, बल्कि उसके दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को जंगपुरा विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें हराया है. मारवाह को 38675, सिसोदिया को 38081 और सूरी को 7324 वोट मिले. मारवाह ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 594 वोट से हराया.
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पटपड़गंज सीट से दो बार विधायक रहे. 2020 में उन्हें काफी कम वोटों से जीत मिली थी. इस बार पार्टी ने उन्हें जंगपुरा से टिकट दिया. अब उन्हें यहां भी हार मिली है.
क्या बोले Manish Sisodia?
विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा विधानसभा का चुनाव हम सभी कार्यकर्ताओं ने मिल कर लड़ा. 600 वोट से हम पीछे रह गए. जो उम्मीदवार जीतें हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं.
कांग्रेस ने यहां से फरहाद सूरी को टिकट दिया था. उन्हें करीब 7324 वोट मिले हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने आप का वोट काटा है. ज्यादातर मुस्लिम मतदाताओं ने इस सीट पर सूरी पर भरोसा जताया.
जंगपुरा सीट से हार के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे. इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को हार का सामना करना पड़ा है. सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया था. अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हराया है. यहां से कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया था.