ब्यूरो रिपोर्टः आम आदमी पार्टी (AAP) हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार देर रात 11 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। आप ने हरियाणा के पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ प्रवीण घुसकानी को टिकट दिया है। काग्रेंस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक की गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। जिन 11 उम्मीदवारों की पार्टी ने सूची जारी की है।
AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट
उनमें रादौर से भीम सिंह राठी, अमर सिंह नीलोखेड़ी, अमित कुमार इसराना, राजेश सरोहा राई, मनजीत फरमाणा खरखौदा, प्रवीण गुसाखानी गढ़ी सांपला- किलोई, नरेश बागड़ी कलानौर, महेंद्र दहिया झज्जर को उतारा है। वहीं सुनील राव अटेली, सतीश यादव रेवाड़ी, और कर्नल राजेंद्र रावत को हथीन से आप ने मैदान में उतारा है। बता दे कि उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) ने इससे पहले दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। अब तक ‘आप‘ 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुका है।
यह भी पढ़ें: ये Yogasana ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखते हैं, जानिए…
दरअसल अनुमान लगाया जा रहा था कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। लेकिन, दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग की सहमति नहीं बन पाई। दरअसल इसके बाद आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। ऐसे में अब हरियाणा चुनाव में इस बार मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। जबकि, चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।