Posted inखबर

आप नेता Sanjay Singh का दावा,  ED ने किए 20 हजार पन्ने गायब, राउज एवेन्यू कोर्ट में हुए पेश…

आप नेता Sanjay Singh का दावा,  ED ने किए 20 हजार पन्ने गायब, राउज एवेन्यू कोर्ट में हुए पेश...

ब्यूरो रिपोर्ट: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शराब नीति घोटाला मामले में पेश हुए। कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने ईडी को लेकर एक बड़ा दावा किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश की प्रमुख जांच एजेंसी जो अपने आप को सबसे बड़ा सूरमा मानती हैं, वो दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले के मामले में किस प्रकार का खेल कर रही है?

आप नेता Sanjay Singh का दावा,  ED ने किए 20 हजार पन्ने गायब, राउज एवेन्यू कोर्ट में हुए पेश...

Sanjay Singh का दावा ED ने किए 20 हजार पन्ने गायब

उन्होंने (Sanjay Singh) आगे आरोप लगाते हुए कहा कि आपने (ईडी) 20 हजार पन्ने गायब कर रखे हैं। उन पन्नों को छिपा कर क्यों रखा हैं? आप थोड़ी तय करेंगे कि कौन दोषी है कौन नहीं। आपकी जिम्मेदारी है जांच करने की। न्यायलय के सामने 20 हजार पन्ने रखो, अगर आप नहीं रख रहे हैं तो आपके मन में खोट है व आप सच सामने नहीं लाना चाहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *