Posted inAbout us / खबर / खेल / बॉलीवुड / मनोरंजन

Aamir Khan का क्रिकेट से है खास रिश्ता, बताया अपना सबसे यादगार मैच;

Aamir Khan का क्रिकेट से है खास रिश्ता, बताया अपना सबसे यादगार मैच;

ब्यूरो रिपोर्ट… भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बीते रविवार (02 फरवरी) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड जगत के कई बड़े स्टार पहुंचे थे, जिसमें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान भी शामिल थे.

Aamir Khan का क्रिकेट से है खास रिश्ता

Aamir Khan का क्रिकेट से है खास रिश्ता, बताया अपना सबसे यादगार मैच;

मुकाबले में टीम इंडिया ने 150 रनों से जीत हासिल की. इस मैच के बाद आमिर खान (Aamir Khan) ने क्रिकेट से अपने खास रिश्ते के बारे में बात की. इसके अलावा उन्होंने अपना सबसे यादगार मैच भी बताया.

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आमिर खान बात करते हुए नजर आए. वीडियो की शुरुआत में आमिर खान ने कहा, “जब भी इंडियन टीम फील्ड पर होती है, तो अंदर एक फीलिंग होती है.”

Aamir Khan का क्रिकेट से है खास रिश्ता, बताया अपना सबसे यादगार मैच;

आमिर खान (Aamir Khan) ने आगे कहा, “अगर मैं इंडियन टीम में किसी भी हैसियत में होता तो वो मेरे लिए बहुत बड़ी बात होती. इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस पोजीशन पर होता, लेकिन यह गर्व की बात होती अगर ऐसा कभी होता.”

अपने सबसे यागदार मैच को लेकर बात करते हुए आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा, “मेरा सबसे यादगार मैच शायद 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल होगा, जो टीम इंडिया जीती और वो हम सबके लिए एक स्पेशल दिन था. वो दिन कोई नहीं भूलेगा.”

Aamir Khan का क्रिकेट से है खास रिश्ता, बताया अपना सबसे यादगार मैच;

फिर अपने दूसरे सबसे यादगार मैच को लेकर बात करते हुए आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा, “मेरे लिए दूसरा सबसे यादगार मैच जब सचिन रिटायर हुए थे. उस मैच में भी यहां था. मैं सचिन का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. वह मेरे नंबर वन फेवरेट क्रिकेटर हैं और हमेशा रहेंगे.”

अंडर-19 महिला भारतीय टीम को दी बधाई

वीडियो के अंत में आमिर खान (Aamir Khan) ने भारत की महिला अंडर-19 टीम को बधाई दी. बता दें कि महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता था. यह लगातार महिला टीम का दूसरा खिताब था.

Aamir Khan का क्रिकेट से है खास रिश्ता, बताया अपना सबसे यादगार मैच;

 

Aamir Khan का क्रिकेट से है खास रिश्ता, बताया अपना सबसे यादगार मैच;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *