Posted inहरियाणा / राजनीति

Haryana Assembly Election : आम आदमी पार्टी अकेले लड़ेगी सभी 90 सीटों पर, नहीं चाहिए I.N.D.I. गठबंधन

Haryana Assembly Election : आम आदमी पार्टी अकेले लड़ेगी सभी 90 सीटों पर, नहीं चाहिए I.N.D.I. गठबंधन

चंडीगढ़ : हरियाणा की राजनीति से गुरुवार को बड़ी खबर आई है। दिल्ली और पंजाब में दम दिखा चुकी आम आदमी पार्टी (AAP) ने Haryana Assembly Election को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। पार्टी नेतृत्व ने राज्य की राजधानी चंडीगढ़ में एक प्रैस कॉन्फ्रैंस के माध्यम से यह साफ कर दिया है कि पार्टी को हरियाणा में I.N.D.I. गठबंधन के साथ की कोई जरूरत नहीं है। सभी 90 सीटों पर पार्टी अकेले अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी।

बता दें कि 10 साल की सत्ता को बचाकर आगे बढ़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और इन 10 साल का हिसाब मांगने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से सरगर्म हो चुकी हैं। कांग्रेस से भी पहले राज्य की सत्ता पर काबिज रहे इंडियन नैशनल लोकदल (INLD) ने प्रदेश के वोटबैंक को मुट्ठी में करने के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ एक बार फिर गठबंधन कर लिया है, वहीं अब इस दौड़ में आम आदमी पार्टी (AAP) भी उतर गई है। इसी कड़ी में पार्टी नेतृत्व ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रैस कॉन्फ्रैंस के जरिये अपनी रणनीति सांझा की है।

दिया ‘बदलेंगे हरियाणा का हाल, लाएंगे केजरीवाल’ का नारा

पार्टी के सांसद संजय सिंह और हरियाणा प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने ऐलान कर दिया है कि हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। अगर इस ऐलान पर गौर करें तो इंडी एलायंस (I.N.D.I. Allaince) का यहां कोई वजूद नहीं रह जाता। प्रैस कॉन्फ्रैंस में सबसे पहले पड़ोसी राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी बात रखी।

यह भी पढ़ें : गोपाल कांडा से हाथ मिला सकती है BJP; चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात, HLP सुप्रीमो ने मांगी ये 6 सीटें

उन्होंने कहा कि हरियाणा के दोनों तरफ दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है और लोग पूछ रहे हैं-आप हरियाणा क्यों नहीं आते, जबकि केजरीवाल हरियाणा से संबंध रखते हैं? आम आदमी पार्टी अब एक नैशनल पार्टी बन चुकी है। ऐसे में अब हरियाणा विधानसभा चुनाव पूरे दम के साथ लड़ेंगे। दूसरी पार्टियों पर हरियाणा को लूटने का आरोप लगाने के साथ ही भगवंत मान ने विधानसभा चुनाव की अपनी अगली तैयारी के लिए नया नारा दिया है, ‘बदलेंगे हरियाणा का हाल, लाएंगे केजरीवाल’।

20 को होगा केजरीवाल की गारंटी का ऐलान

इस दौरान पार्टी के हरियाणा प्रभारी संदीप पाठक ने कहा कि हमने हरियाणा के साढ़े 6 हजार गांवों में जनसंवाद किया है। प्रदेश की जनता बदलाव की आस में अपने लाल केजरीवाल की तरफ देख रही है। इसी के चलते अब पार्टी हर सीट पर चुनाव लड़ेगी। इसी के साथ पाठक ने 20 जुलाई को टॉउन हॉल के बाद केजरीवाल की गारंटी का ऐलान कर देने संबंधी जानकारी भी दी।

यह भी पढ़ें : पानीपत ग्रामीण के रण में BJP और कांग्रेस इन योद्धाओं पर खेल सकती हैं दांव?

सांसद संजय सिंह ने जमकर कोसा भाजपा नेतृत्व को

उधर, प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा में प्रधानमंत्री डबल इंजन सरकार की बात करते हैं, लेकिन यहां तो अब तक तीन इंजन लग चुके और बावजूद इसके हरियाणा की सत्ता दौड़ना तो दूर की बात, बल्कि रेंग रही है। आज फिरौती का उद्योग हरियाणा बन गया है। किसानों को आंदोलन में कुचले जाना सभी ने देखा है। इसी के साथ राज्य में बेरोजगारी भी एक बड़ी समस्या है। हरियाणा में हर गांव से युवा सेना में भर्ती होते हैं, लेकिन भाजपा वालों ने भारत की सेना को ठेके पर दे दिया तो अब हरियाणा का युवा मुंह मोड़ने पर मजबूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *