सहारनपुर (शमीम अहमद): खबर यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) से है, जहां बदमाश लगातार बेखौफ नजर आ रहे हैं लगता है सहारनपुर में चोर और बदमाशों के दिल से पुलिस का खौफ निकलता जा रहा है।
Saharanpur में शातिर चोर ने
सहारनपुर में आए दिन चोरी और लूट की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है, ताजा मामला सहारनपुर (Saharanpur) के गंगोह क्षेत्र से सामने आया है, जहां पर नकाब लगाकर चोर ने शटर उखाड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में पूरे तरीके से रिकॉर्ड हो गई है।
आपको बता दें नकाब लगाकर शटर तोड़कर, दूध की डेरी से नकदी चोरी, चोरी की पूरी घटना CCTV में कैद, दूध की डेरी के शटर को तोड़कर चोरों ने करीब 15 से 20, हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली है। यह घटना सहारनपुर (Saharanpur) के थाना गंगोह के मोहल्ला मोहम्मद गोरी स्थित चौधरी टॉकीज के पास की है, चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है
यह भी पढ़ें: Ajay Devgan ने साधा अक्षय कुमार पर निशाना, कह डाली ये बड़ी बात…
दुकान स्वामी ताहिर मलिक ने सहारनपुर (Saharanpur) कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है। एसपी देहात सागर जैन के अनुसार जल्द ही सीसीटीवी वीडियो के आधार पर चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।