Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

संभल के बाद Moradabad में भी मिला एक मंदिर, इलाके में मच गया हड़कंप…

संभल के बाद Moradabad में भी मिला एक मंदिर, इलाके में मच गया हड़कंप...

मुरादाबाद (मनोज कश्यप): खबर यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) से है, जहां संभल के बाद अब मुरादाबाद में भी 44 साल से बंद गौरी शंकर का एक मंदिर मिला है. दरअसल आपको बता दे कि जब नगर निगम की टीम ने इसकी खुदाई कराई तो इसमें शिवलिंग समेत कई मूर्तियां निकलीं. इसमें कई मूर्तियां खंडित भी हैं. आरोप है कि इस मंदिर को 1980 के दंगों में पुजारी की हत्या के बाद बंद कर दिया गया था, और इसके दोनों गेटों को चुनवा दिया गया था।

 

Moradabad में भी मिला एक मंदिर

 

संभल के बाद Moradabad में भी मिला एक मंदिर, इलाके में मच गया हड़कंप...

 

दरअसल संभल, वाराणसी, बुलंदशहर के बाद अब मुरादाबाद (Moradabad) में 44 साल से बंद गौरी शंकर मंदिर मिला है. और जब नगर निगम की टीम ने खुदाई की तो मलबे में दबा शिवलिंग और कई खंडित मूर्तियां मिलीं, जिन्हें तुरंत बाहर निकाला गया है. बता दे कि मुरादाबाद में मिले मंदिर की साफ-सफाई के बाद उसमें मूर्ति स्थापना कराई जाएगी. मुरादाबाद में 44 साल से बंद मिले गौरी शंकर मंदिर में नंदी, गणेश, और भगवान हनुमान की खंडित मूर्तियां मिली हैं।

 

संभल के बाद Moradabad में भी मिला एक मंदिर, इलाके में मच गया हड़कंप...

 

बता दे कि मुरादाबाद (Moradabad) में नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर कर्मचारियों से मंदिर की साफ-सफाई कराई. हालांकि मंदिर पर अबतक किसी भी प्रकार के कब्जे की बात सामने नहीं आई है, बता दे की ये मंदिर काफी समय से बंद था, इसलिए देखरेख के अभाव में इसकी स्थिति काफी खराब हो चुकी है. जिसको लेकर अब मंदिर में साफ-सफाई और रंग-रौगन कर वहां पूजा-अर्चना करने की स्थिति में लाया जा रहा है. हालांकि इस धार्मिक स्थल के निरीक्षण के समय टीम ने पाया।

 

यह भी पढ़ेः यूपी में बढती जा रही Cold , इन जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी…

 

संभल के बाद Moradabad में भी मिला एक मंदिर, इलाके में मच गया हड़कंप...

 

कि यह मंदिर के दोनों गेटो को साल 1980 में मलबा डालकर चिनाई करके बन्द कर दिया गया था. ये भी सामने आया है कि 1980 में हुए दंगों में पुजारी की हत्या के बाद से ही मंदिर बंद था, जिसको लेकर पुजारी के पोते ने एक सप्ताह पहले मुरादाबाद (Moradabad) के डीएम को एप्लिकेशन देकर मंदिर को दोबारा खुलवाने की गुहार लगाई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *