Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Bahraich में हुआ भीषण सड़क हादसा , बाइक सवार भाइयों को ट्रक ने मारी टक्कर….

Bahraich में हुआ भीषण सड़क हादसा , बाइक सवार भाइयों को ट्रक ने मारी टक्कर….

बहराइच (फरहान किदवाई): खबर यूपी के बहराइच (Bahraich) से है, जहां सीतापुर राजमार्ग पर मंगलवार रात आठ बजे बहन के घर से वापस जा रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों को ट्रक ने टक्कर मार दी। एक युवक की जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। कोतवाली देहात के तेजवापुर गांव निवासी रामसागर पुत्र कन्हैया और दिनेश पुत्र राम मुहूर्त चचेरे भाई थे।

 

Bahraich में हुआ भीषण सड़क हादसा

 

Bahraich में हुआ भीषण सड़क हादसा , बाइक सवार भाइयों को ट्रक ने मारी टक्कर….

 

दोनों बाइक से अपनी बहन के यहां खालेपुरवा गांव मंगलवार को आए थे। काम निपटाने के बाद चचेरे भाई वापस घर जाने लगे। बहराइच (Bahraich) सीतापुर मार्ग पर हरदी थाना क्षेत्र के गदामार खुर्द गांव के पास मोटरसाइकिल सवारों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए।  घटना की जानकारी मिलने पर बहराइच (Bahraich) प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे घायलों को सीएचसी पहुंचाया।

 

यह भी पढ़ें: कैराना सांसद iqra hassan का बड़ा बयान, सहारनपुर से कही ये बड़ी बात….

 

Bahraich में हुआ भीषण सड़क हादसा , बाइक सवार भाइयों को ट्रक ने मारी टक्कर….

 

हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बहराइच (Bahraich) जिला अस्पताल लाते समय रात नौ बजे राम सागर की मौत हो गई। बहराइच पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *