Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

मन्नारा चोपड़ा व अंकिता लोखंडे के बीच हुई जंग, किया ऐसा कमेंट…

मन्नारा चोपड़ा व अंकिता लोखंडे के बीच हुई जंग, किया ऐसा कमेंट…

ब्यूरो रिपोर्ट: सलमान खान का चर्चित शो बिग-बॉस के घर में हर रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। खासतौर से जब से 9 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं तब से सबके बीच कड़वाहट देखने को मिल रही है। बिग-बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने को मिली। बिग-बॉस का एक प्रोमो रिलीज किया गया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें अंकिता ईशा को मन्नारा की बात सुनने को मना कर देती हैं। इतना ही नहीं अंकिता मन्नारा के लिए ईशा को भड़काती हैं कि वह किसी के भरोसे के लायक नहीं है। ये सारी बातें मन्नारा सुन लेती हैं इसके बाद दोनों के बीच बड़ी बहस छिड़ती है। दोनों एक दूसरे को खूब खरी खोटी सुनाती हैं। अंकिता लोखंडे मन्नारा को कैरेक्टरलेस का टैग देती हैं। ये सुनकर वह भड़क जाती हैं और लड़ाई परिवार तक पहुंच जाती है। इसके बाद बिग-बॉस अंकिता को डांस करने का टास्क देते हैं।

मन्नारा चोपड़ा व अंकिता लोखंडे के बीच हुई जंग, किया ऐसा कमेंट…

उनके साथ खानजादी और सना रईस खान को भी ये टास्क दिया जाता है। फिर बिग-बॉस तीनों कंटेस्टेंट्स को इस टास्क के लिए तीन कंटेस्टेंट को चुनना होता है जिसे वह पावर की रेस से बाहर करना चाहते हैं। ऐसे में अंकिता मन्नारा को चुनती हैं और कहती हैं कि मेरे पास आ जाती अगर दिमाग का इस्तेमाल करती। ये सुनकर मन्नारा तिलमिला जाती हैं।बता दें कि, बिग-बॉस 17 में इस बार दिवाली मनाने कैटरीना कैफ आ रही हैं। एक्ट्रेस सभी कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करेंगी तो वहीं एक बार फिर सलमान खान के साथ शो में तहलका मचाने वाली हैं। यानि की इस बार शनिवार को बिग-बॉस का एपिसोड एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है। इस हफ्ते बिग बॉस 17 से बाहर होने के लिए अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, समर्थ जुरेल, सनी आर्या, अरुण मैशेट्टी, अनुराग डोभाल, नवीद सोले और मन्नारा चोपड़ा नॉमिनेट हुए हैं।

One thought on “मन्नारा चोपड़ा व अंकिता लोखंडे के बीच हुई जंग, किया ऐसा कमेंट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *