ब्यरो रिपोर्ट: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रर्दशन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है, वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले जो अनुमान जताया जा रहा था, उसके मुताबिक टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने तो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड बुरी तरह हारकर बाहर हो गया, वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया तो बहुत पहले ही अंतिम-4 का टिकट कंफर्म कर चुकी थी लेकिन अब वह टीम भी लगभग तय हो गई है, जिसके खिलाफ उसे सेमीफाइनल में उतरना है. यह टीम न्यूजीलैंड है. गुरुवार 9 नवंबर रात को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल के आखिरी स्पॉट पर कब्जा जमा लिया. दरअसल, सेमीफाइनल के आखिरी स्थान के लिए न्यूजीलैंड के साथ-साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी होड़ थी लेकिन न्यूजीलैंड इसमें बहुत आगे निकल गया.
अब पाकिस्तान अगर 287 रन और अफगानिस्तान अगर 438 रन से अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीतते हैं तो वह न्यूजीलैंड को पछाड़ कर सेमीफाइनल की दावेदारी कर सकते हैं. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में किन 4 टीमों के बीच टक्कर होगी, पूरे 36 दिन और 41 मैच के बाद इसकी तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जिन टीमों के पहुंचने की उम्मीद शुरू से लगाई जा रही थी, उसमें से मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया ने तो अपनी जगह बना ही ली. सबको चौंकाते हुए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड इस बार क्वालिफाई करने से चूक गई. उसकी जगह साउथ अफ्रीका की एक बार फिर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में वापसी हुई, जिसकी उम्मीद हर किसी को नहीं थी. चौथी टीम के लिए टक्कर चल रही थी और गुरुवार 9 नवंबर को ये भी लगभग साफ हो गया.
One thought on “सेमीफाइनल में किससे, ओर कब भिडे़गी टीम इंडिया ? जानिए…”