ब्यूरो रिपोर्ट: बिग बॉस 17 सीजन में घमासान मचा हुआ है, बिग बॉस के घर में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है, कभी विक्की जैन की तरकीब तो कभी अभिषेक का गुस्सा शो में एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होती, वही बिग बॉस 17 के लेटेस्ट प्रोमो ने दर्शकों के बीच खलबली मचा दी है. इस प्रोमो में अंकिता लोखंडे, सना खान और खानजादी मंजुलिका बनी हुई हैं. इसी के साथ बिग बॉस इन तीनों को खास पावर देते हैं, जिससे घर में बुरी तरह से घमासान मच गया है. इस पावर के दम पर ये तीनों घर के कई सदस्यों से कैप्टेंसी की पावर छीनती हुई नजर आ रही हैं.
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट प्रोमो की शुरुआत बिग बॉस की आवाज के साथ होती है. बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि घर में डरावना माहौल रहेगा. इसके बाद अंकिता लोखंडे, सना खान और खानजादी मंजुलिका के लुक और कॉस्ट्यूम में एंट्री लेती हैं. बैकग्राउंड में गाना बजता है ‘मेरे ढोलना सुन.’ अंकिता, सना और खानजादी इस गाने पर डांस करती हैं. इसके बाद बिग बॉस इन तीनों को खास पावर देते हैं. बिग बॉस अंकिता, सना और खानजादी से पूछते हैं कि उन्हें क्या लगता है कि घर में सत्ता किसके पास नहीं होनी चाहिए.
इस पर अंकिता ऐश्वर्या का नाम लेती हैं. वहीं, सना को लगता है कि ईशा अभी सत्ता नहीं संभाल सकती हैं. बता दें कि बिग बॉस के इस लेटेस्ट प्रोमो को फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अब देखना होगा कि इस खास पावर के दम पर अंकिता लोखंडे, सना खान और खानजादी किसका बैंड बजाती हैं. इसी के साथ घरवालों के बीच नया घमासान छिड़ने की भी पूरी उम्मीद है.