Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

इन लोकसभा सीटों के लिए BJP ने बैठाया जातीय गतिण, नए चेहरों बना सकती है उम्मीदवार…

इन लोकसभा सीटों के लिए BJP ने बैठाया जातीय गतिण, नए चेहरों बना सकती है उम्मीदवार...

ब्यूरो रिपोर्ट: भाजपा (BJP) ने 7 एमएलसी (MLC) प्रत्याशियों से कई समाज को साधने का काम किया है। क्षत्रिय, वैश्य, भूमिहार, गुर्जर, ब्राह्मण और जाट समाज से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। ऐसे में मेरठ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा अब पिछली बार की तरह वैश्य समाज से ही प्रत्याशी घोषित कर सकती है। सहारनपुर से पार्टी ब्राह्मण समाज या क्षत्रिय समाज के प्रत्याशी दांव लगा सकती है। गाजियाबाद से क्षत्रिय समाज से प्रत्याशी बनाया जा सकता है।

इन लोकसभा सीटों के लिए BJP ने बैठाया जातीय गतिण, नए चेहरों बना सकती है उम्मीदवार...

पश्चिम उत्तर प्रदेश की 14 में से आठ सीटों के प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं। बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट रालोद के खाते में जा चुकी है। भाजपा (BJP) को अब मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद और मुरादाबाद सीट से प्रत्याशी घोषित करने हैं। सहारनपुर और मुरादाबाद हारी हुई सीटें हैं। ऐसे में वहां पर कई-कई दावेदार हैं। मेरठ से तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल और गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह के नाम पहली सूची में जारी नहीं किए गए हैं।

BJP ने ने बैठाया जातीय गतिण

ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं, इन दोनों सीटों पर पार्टी नए चेहरों को मौका दे सकती है। रविवार को इसको लेकर दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से स्थगित हो गई। अब ये बैठक 12 मार्च को होगी। माना जा रहा है कि बैठक के बाद बची हुई सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। जिस तरह एमएलसी के चुनाव में एक भूमिहार, दो क्षत्रिय, एक वैश्य, एक गुर्जर, एक ब्राह्मण और एक जाट समाज से प्रत्याशी बनाकर सभी को साधने का प्रयास किया गया है,

इन लोकसभा सीटों के लिए BJP ने बैठाया जातीय गतिण, नए चेहरों बना सकती है उम्मीदवार...

उससे लग रहा है कि मेरठ और गाजियाबाद लोकसभा सीट पर वैश्य और क्षत्रिय समाज से प्रत्याशी उतारा जाएगा। भाजपा (BJP) के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल को एमएलसी प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने युवाओं का साधने का काम किया है। मोहित बेनीवाल भाजपा (BJP) के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं। उनके कार्यकाल में पश्चिमी यूपी के 14 में से 13 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव जीते।

रामपुर लोकसभा उपचुनाव और रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भी मोहित बेनीवाल की अहम भूमिका रही। मोहित बिजनौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन गठबंधन में बिजनौर सीट आरएलडी के खाते में चली गई। जिसके चलते पार्टी ने उन्हें अब एमएलसी प्रत्याशी घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *