Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

मंत्री न बनाए जाने से नाराज सुभासपा अध्यक्ष Rajbhar, राजपाट नहीं मिला तो मैं होली नहीं मनाऊंगा..

मंत्री न बनाए जाने से नाराज सुभासपा अध्यक्ष Rajbhar, राजपाट नहीं मिला तो मैं होली नहीं मनाऊंगा..

ब्यूरो रिपोर्ट: ओम प्रकाश राजभर (Rajbhar) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बयान दिया है, कि  यदि राजपाट न मिला तो मैं होली नहीं मनाऊंगा। उन्होंने कहा कि भर जाति का राज पाठ होली के दिन ही गया था इसलिए मैं होली नहीं मनाऊंगा। राजभर के एनडीए में शामिल हुए कई महीने गुजर चुके हैं

मंत्री न बनाए जाने से नाराज सुभासपा अध्यक्ष Rajbhar, राजपाट नहीं मिला तो मैं होली नहीं मनाऊंगा..

मंत्री न बनाए जाने से नाराज Rajbhar

लेकिन अभी तक यूपी सरकार में उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है। वह सार्वजनिक तौर पर कई बार अपनी हताशा जाहिर कर चुके हैं और अब उन्होंने होली न मनाने की बात कही है। राज्यसभा चुनाव में सुभासपा के एक विधायक द्वारा क्रॉसवोटिंग करने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा

मंत्री न बनाए जाने से नाराज सुभासपा अध्यक्ष Rajbhar, राजपाट नहीं मिला तो मैं होली नहीं मनाऊंगा..

कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुभासपा के सिंबल पर अपना प्रत्याशी लड़वाया था उसी ने क्रॉस वोटिंग की है। हम उसकी सदस्यता खत्म कर देंगे। राजभर (Rajbhar) ने अपने अंदाज में कहा कि ‘बात कहता हूं मैं खरा, गोली चले चाहे छर्रा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *