Posted inखबर / बॉलीवुड

सांप के जहर से जुड़े मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से की पुछताछ

सांप के जहर से जुड़े मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से की पुछताछ

ब्यूरो रिपोर्ट: एल्विश यादव के सांप से जुड़े मामले में पुछताछ जारी है, मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव से सांप के मामले में नोएडा पुलिस ने पूछताछ की है. एल्विश यादव मंगलवार की देर रात को गुपचुप तरीके से सेक्टर-20 पुलिस थाने पहुंचा और पेश हुआ, जहां उसके साथ डीसीपी और एसीपी लेवल के अधिकारियों ने लगभग 3 घंटे पूछताछ की. वो देर रात करीब 2 बजे मीडिया से बचते हुए पुलिस थाने निकल गया. वहीं, आज बुधवार को मामले में गिफ्तार 5 आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड नोएडा पुलिस को मिल सकती है. इसके बाद इन आरोपियों में से एक राहुल के साथ आमने-सामने बैठकर एल्विश यादव से नोएडा पुलिस पूछताछ करेगी. इससे पहले पुलिस ने उसे मंगलवार को पेश होने के लिए समन जारी किया था. 

सांप के जहर से जुड़े मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से की पुछताछ

बता दें कि नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ओटीटी रियलिटी शो बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को वन्यजीव (संरक्षण) कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस के अनुसार पार्टी के आयोजन स्थल ‘बैंक्वेट हॉल’ से पांच कोबरा समेत नौ सांप बरामद किए गए थे जबकि सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था, अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि स्थानीय सेक्टर 49 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके प्रभारी उप-निरीक्षक को हटा दिया गया है. मामले पर पुलिस का कहना है कि एल्विश यादव की भूमिका कितनी है इसकी जांच की जा रही है. वहीं, यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपने खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया है और पुलिस जांच में सहयोग करने की बात कही. यह मामला पशु अधिकार समूह पीएफए के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *