उत्तरप्रदेश (शामली): राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मंगलवार की सुबह शहर के मौहल्ला नौकुआं स्थित पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट कलीम के भाई तस्लीम के मकान पर छापेमारी करते हुए उसके मां-बाप से घंटों पूछताछ की। बाद में एनआईए टीम ने तस्लीम के मकान को सील कर दिया। टीम की इस कार्रवाई से मौहल्ले में हडकंप मचा रहा।
एजेंट के माता-पिता से की घंटों पूछताछ, भाई का मकान किया सील
जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला नौकुआं रोड निवासी कलीम व उसके माता-पिता हथियार तस्करी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद थे जिन्हें 15 अगस्त को पाकिस्तान ने रिहा कर भारत भेज दिया था। इसके बाद एनआईए व एसटीएफ की टीम की पूछताछ में कलीम व उसके परिजनों से कई अहम सबूत मिले थे। कलीम के पास से बरामद सबूत के आधार पर उसके आईएसआई एजेंट होने का खुलासा हुआ था। एनआईए व एसटीएफ ने कलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और उसके परिवार से जुडे बाकी लोगों की भी जांच प्रारंभ कर दी थी।
हथियार तस्करी के मामले में पाकिस्तानी जेल से रिहा हुआ था कलीम व उसके माता-पिता
मंगलवार की सुबह एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ एक बार फिर मौहल्ला नौकुआं रोड स्थित कलीम के घर पर छापेमारी करते हुए उसके माता-पिता से घंटों पूछताछ की। टीम ने पूछताछ के बाद कलीम के भाई तस्लीम के मकान को भी सील कर दिया है। वहीं कलीम के चाचा नासिर ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब चार बजे एनआईए व एसटीएफ की टीम ने उनके घर पर दबिश देते हुए मकान को सील कर दिया। नासिर ने शासन प्रशासन से मांग की है कि उन्हें बेवजह परेशान न किया जाए। बताया जाता है कि तस्लीम इसी मकान में रहता था और पिछले तीन साल से लापता है। वहीं एनआईए की टीम की छापेमारी से मौहल्ले में हडकंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि कलीम के घर से टीम को कई संदिग्ध कागजात भी बरामद हुए हैं जिन्हंे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।