ब्यूरो रिपोर्टः आज हम बात करेगें कमर और पीठ में दर्द में कौन सी योगासन (Yogasana ) करनी चाहिए, दरअसल कमर और पीठ में दर्द सामान्य है, लेकिन क्या आपको पता है कि कई बार दर्द असहनीय हो जाता है। जैसे कि घंटों गलत पोस्चर में बैठने, ओर गलत लाइफस्टाइल और खानपान के कारण स्लिप डिस्क की शिकायत हो जाती है।
Yogasana करने से कमर और पीठ के दर्द से राहत
दरअसल स्लिप डिस्क रीढ़ की हड्डी में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी स्थिति है, जो सामान्यतः हड्डियों में खराबी और चोट लगने से हो सकती है। दरअसल स्लिप डिस्क की शिकायत आज कल के युवाओं में बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लगभग 80 फीसदी युवा स्लिप डिस्क की समस्या से परेशान हैं।
स्लिप डिस्क की शिकायत होने पर आखिरी इलाज ऑपरेशन को माना जाता है। हालांकि समय रहते इस समस्या की पहचान कर सही इलाज लिया जा सकता है। इसके लिए योग भी एक असरदार इलाज प्रक्रिया है। स्लिप डिस्क के कारण होने वाले असहनीय दर्द को कम करने के लिए ऐसी योगासनों (Yogasana ) का अभ्यास हमारे लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
शवासन
बता दे कि इस आसन को किसी भी योग के अभ्यास के बाद सबसे आखिर में किया जाता है। यह एक कठिन आसन है, जिसे अभ्यास के साथ ठीक तरीके से किया जा सकता है। शवासन के अभ्यास से शरीर और आंतरिक ऊर्जा बेहतर बनती है। स्लिप डिस्क की वजह से होने वाले दर्द को कम करने के लिए शवासन का अभ्यास कर सकते हैं।
भुजंगासन
बता दे कि भुजंगासन से रीढ़ की ऊपरी हड्डियों पर दबाव पड़ता है। इस योगासन (Yogasana ) में शरीर का आकार फन उठाए सांप जैसा होता है। कमर दर्द से राहत और शरीर को लचीला बनाने के लिए भुजंगासन का अभ्यास कर सकते हैं।
उष्ट्रासन
बता दे कि रीढ़ की हड्डी की समस्याओं को दूर करने के लिए उष्ट्रासन का अभ्यास असरदार है। इस आसन में शरीर ऊंट की मुद्रा में होता है। बता दे कि उष्ट्रासन योगासन (Yogasana ) को करने के लिए शरीर को पीछे की तरफ झुकाया जाता है। दबाव के कारण रीढ़ की हड्डी की समस्याएं दूर होती हैं।
शलभासन
बता दे कि शलभासन के अभ्यास से स्लिप डिस्क और कमर दर्द से राहत मिलती है। इस आसन को करने के लिए पेट के बल जमीन पर लेटकर रीढ़ की हड्डी को मोड़ा जाता है। आसन को सही तरीके से करने से कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।