गाजीपुर (पवन मिक्षा) : खबर गाजीपुर से है। जहां यूपी के राज्यमंत्री गिरीश यादव (Girish Yadav) पहुंचे थे जंहा उन्होने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा था, उन्होने कहा कि किसी भी गठबंधन से हमे कोई फर्क नही पड़ता है। गिरीश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी का कार्यकर्त्ता हर समय चुनाव के किये तैयार रहता है। गिरीश यादव (Girish Yadav) ने कहा कि इंडिया गठबंधन अभी ही चकनाचूर है, और कोई गठबंधन बीजेपी से मुकाबला नही कर सकता है।
Girish Yadav का इंडिया गठबंधन पर निशाना
इसी दौरान यूपी के राज्यमंत्री गिरीश यादव (Girish Yadav) ने दावा किया है, कि बीजेपी गाजीपुर लोकसभा सीट भारी बहुमत से जीतेगी। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए, मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को विरासत और वरासत पर सत्ता मिली थी। गाजीपुर सीट पर प्रत्याशी के सवाल पर गिरीश यादव ने कहाकि कमल का फूल ही बीजेपी का प्रत्याशी होता है।
उन्होने कहाकि बीजेपी को रोकने के लिये पहले भी कई गठबंधन हुये,और किसी भी गठबंधन का बीजेपी की सेहत पर कोई फर्क नही पड़ता। गिरीश यादव (Girish Yadav) बीजेपी के चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ करने गाजीपुर पहुंचे थे।शहर के एक गेस्ट हाउस मे बीजेपी का चुनाव कार्यालय बनाया गया है।