Posted inखबर / खेल / दुनिया / देश

दो खिलाड़ी रांची टेस्ट में India के लिए कर सकते हैं डेब्यू, बुमराह की जगह किसे मिलेगा मौका?

दो खिलाड़ी रांची टेस्ट में India के लिए कर सकते हैं डेब्यू, बुमराह की जगह किसे मिलेगा मौका?

ब्यूरो रिपोर्ट: भारत (India) व इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। भारत के दो अनुभवी खिलाड़ी इस मैच में जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल नहीं खेल पाएंगे। बुमराह को लगातार तीन टेस्ट मैच में खेलने के बाद आराम दिया गया है। वहीं, राहुल अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं। तीसरे टेस्ट से पहले रणजी मैच के लिए रिलीज किए गए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की वापसी हुई है।

दो खिलाड़ी रांची टेस्ट में India के लिए कर सकते हैं डेब्यू, बुमराह की जगह किसे मिलेगा मौका?

India के लिए दो खिलाड़ी रांची टेस्ट में कर सकते है डेब्यू


भारतीय (India) टीम सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। टीम इंडिया की नजर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला टेस्ट जीता था। उसके बाद रोहित शर्मा की टीम ने जबरदस्त वापसी की और अगले दोनों मैच जीत लिए। रांची में भारत अब तक दो टेस्ट मैच खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में मुकाबला ड्रॉ हुआ था। वहीं, 2019 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी थी।

दो खिलाड़ी रांची टेस्ट में India के लिए कर सकते हैं डेब्यू, बुमराह की जगह किसे मिलेगा मौका?

रांची में होने वाले टेस्ट मैच से दो दिन पहले ऐसी खबरें आ रही हैं कि बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। उनके साथ ही घरेलू मैचों में खेलने वाले मुकेश कुमार भी टीम में वापस आए हैं। उन्होंने बिहार के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए रणजी मैच की एक पारी में छह विकेट लिए थे। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में आकाश दीप को रखते हैं या उनसे अनुभवी मुकेश को मौका देते हैं।

आकाश ने किया शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज के जोड़ीदार चौथे टेस्ट के लिए के लिए दो तेज गेंदबाज विकल्प हैं,  टीम प्रबंधन आकाश को उतरने का फैसला कर सकता है.आकाश ने (India) भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच मैचों में जिस तरह से गेंदबाजी की उससे सभी अधिक प्रभावित हैं। (India) भारत ए के लिए आकाश ने दो मैचों में 10 विकेट लिए थे. 30 प्रथम श्रेणी मैचों में आकाश ने 23.58 के औसत से 104 विकेट लिए हैं।

दो खिलाड़ी रांची टेस्ट में India के लिए कर सकते हैं डेब्यू, बुमराह की जगह किसे मिलेगा मौका?

रजत पाटीदार प्लेइंग-11 से हो सकते हैं बाहर
दूसरी ओर, रजत पाटीदार प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं। रजत को विशाखापत्तनम टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था। वह पहली पारी में 32 और दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. उसके बाद फिर उन्हें राजकोट में  मौका दिया गया। एक बार फिर से रजत फेल हो गए। वह पहली पारी में पांच रन ही बना पाए थे। दूसरी पारी में तो खाता भी नहीं खोल पाए। ऐसे में चार पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाने वाले रजत को बाहर बैठना पड़ सकता है। 

शानदार फॉर्म में पडिक्कल 
रजत के स्थान पर कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है। पडिक्कल ने 31 प्रथम श्रेणी मैचों में 44.54 की औसत से 2227 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने छह शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। पडिक्कल ने अपनी पिछली 11 पारियों में पांच शतक लगाए हैं। उन्होंने तीन शतक कर्नाटक के लिए और 2 (India) भारत-ए के लिए लगाए हैं। पडिक्कल के शानदार फॉर्म को  देखते हुए रोहित शर्मा रांची टेस्ट में रजत पाटीदार की जगह उन्हें मौका दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *