Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

पड़ोसी के घर मिली लापता बच्चे की dead body, पुलिस मामले की जांच में जुटी..

पड़ोसी के घर मिली लापता बच्चे की dead body, पुलिस मामले की जांच में जुटी..

गाजीपुर (पवन मिश्रा):  खबर गाजीपुर से है। जहां गहमर थाना क्षेत्र के देवल गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। 19 तारीख को घर के बाहर खेल रहा एक 9 साल का बच्चा गायब हो गया। परिजन ने उसके गायब होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। इस बीच बच्चे का शव (dead body) पड़ोसी के घर में एक लोहे के बक्से से बरामद हुआ है।

पड़ोसी के घर मिली लापता बच्चे की dead body, पुलिस मामले की जांच में जुटी..

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया देवल गांव का एक 9 साल का बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। 19 तारीख की दोपहर 3:00 बजे वह खेलते-खेलते कहीं गायब हो गया। परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरु की। लेकिन वह बच्चा कहीं नहीं मिला। जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनो ने गहमर थाना में बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

लापता बच्चे की dead body मिली पडोसी के घर

परिजनो की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। इस बीच लापता बच्चे की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। बच्चे के घर के पड़ोस में रहने वाला संजय नट संदेह के घेरे में था। जांच करने के क्रम में संजय के घर से एक बक्से में बच्चे का शव (dead body) बरामद हुआ है।

पड़ोसी के घर मिली लापता बच्चे की dead body, पुलिस मामले की जांच में जुटी..

पुलिस ने बच्चे के शव (dead body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। साथ ही आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *