Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

Kasganj में तेज रफ्तार के कहर ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को किया घायल..

Kasganj में तेज रफ्तार के कहर ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को किया घायल..

ब्यूरो रिपोर्ट: कासगंज। खबर यूपी के जनपद कासगंज (Kasganj) से है जहाँ पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरनगर से सत्संग में भाग लेकर अपने निवास वापस जा रहे सत्संगियों से भरे ऑटो मैं अलीगंज पटियाली मार्ग पर तेज रफ्तार से पटियाली की ओर जा रही स्कोर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी, तेज  रफ्तार के साथ हुई इस भिड़ंत में ऑटो पलट गया।

Kasganj में तेज रफ्तार के कहर ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को किया घायल..

जिससे उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक सत्संगी घायल हो गए, टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित स्कोर्पियो भी पलट गई जिसमें चार लोग सवार थेI सड़क हादसा दरियावगंज रेलवे स्टेशन के समीप गांव मझोला के सामने घटित हुआ जहां देर रात सत्संगियों की चीख पुकार सुन घटना स्थल की ओर कुछ लोग मदद करने के लिए पहुंचे और उन्होंने (Kasganj) पुलिस को सूचना दी।

Kasganj में आधा दर्जन लोग घायल

मौके पर पहुंची (Kasganj) पुलिस ने मददगारों की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी पटियाली पर भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जिला चिकित्सालय कासगंज भेजा गयाI  कासगंज से तीन घायलों की गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया है। घायल युवती सुनीता ने मीडिया को बताया कि पटियाली कोतवाली के ग्राम बहादुर नगर में मंगलवार को  भोले बाबा के सत्संग में भाग लेने आये थे जहाँ उनके दर्शन करके घर वापस लौट रहे थे।

Kasganj में तेज रफ्तार के कहर ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को किया घायल..

तभी सामने से तेज गति से आ रही स्कोर्पियो ने टक्कर मार दी जिसमें हम लोगों को चोट लगी है, ये सत्संगी मैनपुरी जनपद के भोगांव क्षेत्र के निवासी हैं, पुलिस कार्यवाही में जुट गई है, घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, कुल नौ लोग घायल हुए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रैफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *