ब्यूरो रिपोर्टः मायावती (Mayawati) – 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में कांग्रेस एक तरफ सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश करती दिखा रही है। बता दे कि पिछले दिनों यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे का बयान सामने आया था। काग्रेंस प्रभारी अविनाश पांडे ने अपने बयान में कहा था कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का द्वार बहुजन समाज पार्टी के लिए बंद नहीं हुआ है। कांग्रेस नेता के बयान के बाद यूपी की राजनीति गरमा गई है।
Mayawati ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
बता दे कि जिसे लेकर दावा किया जाने लगा कि कांग्रेस और बसपा के बीच बैकडोर में कोई चर्चा चल रही है। बसपा कार्यकर्ताओं के बीच इस मामले को लेकर सुगबुगाहट शुरू हुई तो पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) सामने आई। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपना पक्ष स्पष्ट किया है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा अकेले दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी। विपक्षी गठबंधन को आइना दिखाया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव में बीएसपी की ओर से किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बार- बार स्पष्ट घोषणा की गई है। इसके बावजूद आए दिन गठबंधन संबंधी अफवाह फैलाया जाता है। यह साबित करता है कि बीएसपी के बिना कुछ पार्टियों की प्रदेश में सही प्रकार से दाल गलने वाली नहीं है। बसपा प्रमुख ने साफ कहा कि बीएसपी के लिए अपने लोगों का हित सर्वोपरि है।
मायावती (Mayawati) ने कहा कि सर्वसमाज के खासकर गरीबों, शोषितों एवं उपेक्षितों के हित और कल्याण को देखते हुए बसपा अपने फैसले पर कायम है। बीएसपी की ओर से देश भर में अपने लोगों के तन, मन, धन के सहारे अकेले अपने बलबूते पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला अटल है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि अफवाहों से जरूर सावधान रहें।
कांग्रेस यूपी प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के बयान पर मामला गरमा गया था। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे अविनाश पांडे ने दावा किया कि यूपी में अभी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। माह के अंत तक इस संबंध में फैसला होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं