Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Diabetes मेलिटस को कंट्रोल करने के लिए करे ये काम… 

Diabetes मेलिटस को कंट्रोल करने के लिए करे ये काम... 

ब्यूरो रिपोर्टः आज हम बात करेगें डायबिटीज (Diabetes ) के बारे में…. दरअसल सेहत की देखभाल करने के बाद भी कुछ बीमारियां शरीर को पकड़ ही लेती हैं, जिनमें डायबिटीज भी शामिल है। कई लोग ऐसे भी हैं जो डेली एक्सरसाइज करते हैं लेकिन उनका ब्लड शुगर हाई रहता है। यह मेटाबॉलिक बीमारी लाइलाज है जो इंसुलिन की गड़बड़ के साथ शुरू होती है। जबतक इसका लेवल बैलेंस नहीं किया जाएगा, तबतक डायबिटीज (Diabetes ) मेलिटस को कंट्रोल नहीं कर सकते।

Diabetes मेलिटस को कंट्रोल करने के लिए करे ये काम... 

शरीर कई बार इंसुलिन का उत्पादन कम कर देता है और कई बार इसका इस्तेमाल करना ही बंद कर देता है। इसलिए तमाम तरीकों से इंसुलिन को बैलेंस करने की कोशिश की जाती है ताकि ब्लड शुगर का लगातार इस्तेमाल होता रहे। इस तरह खून में ग्लूकोज जरूरत से ज्यादा नहीं बन पाता। टाइप 2 डायबिटीज (Diabetes ) को रिवर्स करने के लिए दखनी मिर्च कारगर साबित हो सकती है। आपको बता दे कि काली मिर्च और लाल मिर्च के फायदे जबान पर याद रहते हैं ।

Diabetes की ये सफेद दाने खोद देंगे कब्र

Diabetes मेलिटस को कंट्रोल करने के लिए करे ये काम... 

लेकिन सफेद मिर्च की उतनी बात नहीं की जाती। इसे दखनी मिर्च भी कहते हैं, जिसे सब्जी, दूध और लड्डू में मिलाकर उपयोग किया जा सकता है। पुराने वक्त से इस जड़ी बूटी को आयुर्वेदिक औषधि के रूप में इस्तेमाल करते हैं, सफेद मिर्च के दानों को पाउडर बनाकर इस्तेमाल करते हैं। इन दानों के अंदर पाइपेरिन और कैप्साइसिन मौजूद होता है। शोध  बताता है कि ब्लड शुगर कम करने के लिए डायबिटीज (Diabetes ) की दवा के साथ पाइपेरिन लेना चाहिए।

Diabetes मेलिटस को कंट्रोल करने के लिए करे ये काम... 

ये तत्व इंसुलिन के इस्तेमाल को बेहतर बनाते हैं और ग्लूकोज का इस्तेमाल बढ़ जाता है।जिन बच्चों या बुजुर्गों की नजर कमजोर हो गई है उनके लिए यह मिर्च खाना लाभदायक होता है। कहा जाता है कि इसका सेवन मोतियाबिंद जैसी आंखों की बीमारी से बचा सकता है। बादाम पाउडर, त्रिफला पाउडर, सौंफ और चीनी के साथ थोड़ा दखनी मिर्च पाउडर मिलाकर सेवन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *