Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

2024 से पहले SP ने मुजफ्फरनगर के बाद इस सीट पर बनाया प्रत्याशी !

2024 से पहले SP ने मुजफ्फरनगर के बाद इस सीट पर बनाया प्रत्याशी !

ब्यूरो रिपोर्टः 2024 के लोकसभा चुनाव लिए समाजवादी पार्टी (SP) ने उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी ने मोहनलालगंज सीट पर कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में आरके चौधरी के नाम की घोषणा की है।

2024 से पहले SP ने मुजफ्फरनगर के बाद इस सीट पर बनाया प्रत्याशी !

SP ने मोहनलालगंज सीट पर घोषित किया उम्मीदवार

दरअसल समाजवादी पार्टी (SP) के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा परिवारिक हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से मना किया था. अब सीएल वर्मा के चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद आरके चौधरी को सपा ने प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ से सीट हुई मोहनलालगंज सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, हालांकि इस समय मोहनलालगंज सीट पर बीजेपी का कब्जा है. यूपी की मोहनलालगंज सीट पर बीजेपी के कौशल किशौर पिछले दो चुनावों से जीत दर्ज कर रहे हैं।

2024 से पहले SP ने मुजफ्फरनगर के बाद इस सीट पर बनाया प्रत्याशी !

अब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा (SP) ने आरे चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में जन्मे आरके चौधरी की गिनती बड़े राजनेताओं में की जाती है. बता दे कि आरके चौधरी ने अपना राजनीतिक करियर पहले बहुजन समाज पार्टी से शुरू किया था, और वह बसपा के संस्थापक सदस्य भी रहे थे. ओर साथ ही साथ आरके चौधरी अपने अंबेडकरवादी और समाजवादी विचारों के लिए काफी लोकप्रिय हैं।

वह यूपी में विधायक और कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. आरके चौधरी मोहनलालगंज सीट पर पिछले तीन चुनावों से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, हालांकि उन्हें जीत एक भी बार नहीं मिली है. आरके चौधरी बसपा सरकार में मंत्री रहे थे लेकिन मायावती से बढ़ते मनमुटाव की वजह से उन्होंने बसपा का साथ छोड़ दिया था।

2024 से पहले SP ने मुजफ्फरनगर के बाद इस सीट पर बनाया प्रत्याशी !

बता दे कि आरके चौधरी ने  साल 2019 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था, हालांकि वह चुनाव हार गए थे. इसके बाद फिर वह सपा (SP) में शामिल हुए और अब अखिलेश यादव ने उन्हें मोहनलालगंज सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *