Posted inखबर / उत्तर प्रदेश / शामली

Farmers के खिलाफ जो दर्ज मुकदमे जल्द खारिज नहीं हुए तो, किया जाएगा बड़ा आंदोलन- नरेश टिकैत

Farmers के खिलाफ जो दर्ज मुकदमे जल्द खारिज नहीं हुए तो, किया जाएगा बड़ा आंदोलन- नरेश टिकैत

ब्यूरो रिपोर्ट: शामली। एक्सईएन कार्यालय पर चल रहे किसानों (Farmers) के धरने के दूसरे दिन भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं, वे जल्द खारिज नहीं हुए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। किसानों (Farmers) का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Farmers के खिलाफ जो दर्ज मुकदमे जल्द खारिज नहीं हुए तो, किया जाएगा बड़ा आंदोलन- नरेश टिकैत

उन्होंने कहा कि किसानों का अपमान नहीं होना चाहिए। यदि अधिकारी किसान की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें सीधे मना कर देना चाहिए, अपमान कतई नहीं करना चाहिए। चेतावनी दी कि यदि विभिन्न गांवों में जर्जर लाइनों को बदलवाने के बदले किसानों से चार्ज लिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कोई भी किसान (Farmers) जर्जर लाइन को बदलवाने के बदले चार्ज नहीं देगा।

Farmers उत्पीड़न बंद नही हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन

धरने की अध्यक्षता बाबा श्याम सिंह, संचालन अब्बास ने किया। किसानों (Farmers) ने एक्सईएन के अभद्रता करने पर आक्रोश प्रकट किया। जिलाध्यक्ष कालिंद्र मलिक ने कहा कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों की तानाशाही नहीं चलने दी जाएगी। शाम को एक्सईएन और अन्य अधिकारियों के साथ नरेश टिकैत, किसानों की वार्ता हुई। जिसमें अधिकारियों ने किसानों पर दर्ज मामलों को वापस लेने और भविष्य में किसानों के साथ अभद्रता नहीं करने का आश्वासन दिया।

Farmers के खिलाफ जो दर्ज मुकदमे जल्द खारिज नहीं हुए तो, किया जाएगा बड़ा आंदोलन- नरेश टिकैत

जिसके बाद धरने को समाप्त कर दिया गया। धरने में कालखंडे खाप के चौधरी संजय कालखंडे, नरेश , अजय कुमार, जयवीर, रणवीर सिंह, विदेश मलिक, समरपाल तोमर , गौतम पंवारख्मोहर सिंह, ईश्वर सिंह, मा. ओमपाल सिंह, बिल्लू प्रधान आदि मौजूद रहे। दूसरे दिन कार्यकर्ताओं ने एक्सईएन कार्यालय के प्रांगण में ही भट्टी चढ़ा दी थी और वहीं पर खाना खाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *