Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

बीजेपी मंत्री के इस बयान को सुन तिलमिला जाएगे जयंत-अखिलेश

बीजेपी मंत्री के इस बयान को सुन तिलमिला जाएगे जयंत-अखिलेश

ब्यूरो रिपोर्ट: खबर गाजीपुर से है। जहां गाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए इंडिया गठबन्धन पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चर्चा यही है कि इंडिया गठबंधन बिखर रहा है। महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि ये स्वार्थों का गठबंधन है और स्वार्थों का गठबंधन निरुद्देश्य होता है। इसका उद्देश्य केवल स्वार्थ होता है। महेंद्र नाथ पांडेय ने कहाकि इंडिया गठबन्ध का टूटना स्वाभाविक है। मंत्री पांडेय ने कहा कि मोदी जी देश को ऊँचाई पर ले जा रहे हैं और जनहित के काम हो रहे हैं।

बीजेपी मंत्री के इस बयान को सुन तिलमिला जाएगे जयंत-अखिलेश

आम आदमी पार्टी पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहाकि भारत की राजनीति का ये दुर्भाग्यपूर्ण क्षण है।इतनी जल्दी इनका नग्न रूप सामने आ जायेगा ये किसी ने कल्पना नहीं की थी।महेंद्र नाथ पांडेय ने कहाकि देश सही दिशा में चल रहा है और ये लोग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री  ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की एक पीठ ने कहा है कि आरोपों में गंभीरता है।

बीजेपी मंत्री के इस बयान को सुन तिलमिला जाएगे जयंत-अखिलेश

महेंद्र नाथ पांडेय ने कहाकि ये पार्टी स्वार्थों के लिये बनी थी और इसने बहुत से लोगों के सपनो को तोड़ा है।मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहाकि गाजीपुर की जनता मनोज सिन्हा को याद कर रही है उनके विकास को याद कर रही है और कुछ प्रतिशत लोग जिनकी वजह से ऐसा हुआ वो याद कर रहे हैं कि जिनको उन्होंने चुना वो केवल अपने तक सीमित रहे और अपने स्वार्थों तक सीमित रहे।मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने दावा किया कि गाजीपुर में इसबार भाजपा प्रबल बहुमत से जीतेगी।ईडी के एक अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार करने पर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहाकि मोदी जी ने लाल किले से बोला था भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति अपनायी जायेगी और वो राह पर चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *