Posted inउत्तर प्रदेश / खेल

दिवाली से पहले किसानों को तोहफा और झटका दोनों देगी सरकार ?

दिवाली से पहले किसानों को तोहफा और झटका दोनों देगी सरकार ?

ब्यूरो रिपोर्टः दिवाली से पहले किसानो के लिए 2 बड़ी खबरे हैं, एक खबर किसानो के लिए खुशखबरी वाली है दूसरी खबर खबर थोड़ी चिंता पैदा कर सकती हैं, लेकिन चिंता उपाय भी आपको खबर बताएँगे लेकिन पहले आपको अच्छी खबर बताते हैं, दरअसल किसानो को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की 15 वी दिवाली से पहले उनको मिलने जा रही हैं, जिसको लेकर मंत्रालय में कार्य तेजी से चल रहा हैं, लेकिन दूसरी खबर ये हैं की , अगर आप पीएम किसान की अगली किस्तें पाना चाहते हैं तो ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरा करना अनिवार्य हैं, अगर आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई है।

दिवाली से पहले किसानों को तोहफा और झटका दोनों देगी सरकार ?

तो जल्द ही करा लें. वर्ना आपकी किसान सम्मान निधि की क़िस्त रुक सकती हैं.  किसान अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं. ऐसा नहीं करने की स्थिति में आप अगली किस्तों से वंचित रह सकते हैं. किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तें भेजी जाती हैं. फिलहाल किसानों के खाते में अब तक 14 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. सरकार ने 15वीं किस्त की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. पहली बार पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अगर आप पीएम किसान की अगली किस्तें पाना चाहते हैं ।

तो ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी है.  अगर आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई है, तो जल्द ही करा लें. किसान अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं. ऐसा नहीं करने की स्थिति में आप अगली किस्तों से वंचित रह सकते हैं.  ई-केवाईसी के अलावा आपकी आगामी किस्तें अन्य वजहों से भी अटक सकती हैं.  आपको ध्यान देना है कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हो. जैसे- जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर गलत या पता आदि गलत होता है, तो भी आप किस्त से वंचित रह सकते हैं।

दिवाली से पहले किसानों को तोहफा और झटका दोनों देगी सरकार ?

इसके अलावा खाता नंबर गलत होने पर भी आगामी किस्तों से आप वंचित रह सकते हैं. ऐसे में पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन स्टेटस पर गलत दी गई जानकारियों को सही कर लें. इसमें ऐसे किसान शामिल हैं, जिनके परिवार में कोई टैक्स देता हो तो वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं. पति या पत्नी में से कोई पिछले साल इनकम टैक्स भरा है तो उसे इस योजाना का लाभ नहीं मिलेगा. जो लोग खेती की जमीन का इस्तेमाल कृषि कार्य की जगह दूसरे काम में कर रहे हैं  या दूसरों के खेतों पर किसानी का काम करते हैं,  लेकिन खेत के मालिक नहीं हैं।

दिवाली से पहले किसानों को तोहफा और झटका दोनों देगी सरकार ?

ऐसे किसान भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. यदि कोई किसान खेती कर रहा है, लेकिन खेत उसके नाम पर नहीं है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.  अगर खेत उसके पिता या दादा के नाम है तब भी वे इस योजना का फायदा नहीं उठा सकता है. अगर कोई खेती की जमीन का मालिक है, लेकिन वह सरकारी कर्मचारी है या रिटायर हो चुका है उसे भी इस योजना से वंचित किया गया है. वहीं, मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री को भी पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

अपात्रों की लिस्ट में प्रोफेशनल रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट या इनके परिवार के लोग भी आते हैं. किसान होते हुए भी यदि किसी को 10000 रुपये महीने से अधिक पेंशन मिलती है तो वो इस योजना के लाभार्थी नहीं हो सकते. अगर किसी अपात्र किसान ने इस योजना का गलत तरीके से लाभ उठाया तो उनके लिए मुसीबत बढ़ सकती है. पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी PMKISAN-ICT@GOV.IN  पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *