Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

यूपी के किसानों की बल्ले बल्ले,अब इतने दिन में होगा फसल का भुगतान….

यूपी के किसानों की बल्ले बल्ले,अब इतने दिन में होगा फसल का भुगतान....

ब्यूरो रिपोर्टः यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के किसानों को दिवाली का तोहफा दिया है. प्रदेश की योगी सरकार किसानों को तीन दिन में फसल का भुगतान देने का ऐलान की है. इससे पहले किसानों से दलहन-तिलहन के लिए क्रय केंद्रों पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.  दरअसल, योगी सरकार 25 अक्टूबर से दलहन-तिलहन की खरीद शुरू कर दी है, जो 24 जनवरी तक चलेगी. दलहन यानी मूंग व उड़द तथा तिलहन यानी मूंगफली व तिल की खरीद क्रय केंद्रों से हो रही है. दलहन व तिलहन खरीद के लिए सरकार तीन दिन में किसानों का भुगतान करेगी. भुगतान के लिए किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए. पंजीकरण के समय किसानों को आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

यूपी के किसानों की बल्ले बल्ले,अब इतने दिन में होगा फसल का भुगतान....

किसानों का ध्यान देना होगा, कि पंजीकरण उसी मोबाइल नंबर से कराना होगा, जो आधार व बैंक से लिंक्ड होगा. साथ ही आधार और बैंक पासबुक में नाम, पिता का नाम व मोबाइल नंबर भी समान हो, ऐसा होने से पारदर्शिता से निश्चित समय के अंदर योगी सरकार किसानों को भुगतान करेगी.   झांसी, महोबा समेत कई ऐसे जिले दलहन (मूंग व उड़द) तथा तिलहन (मूंगफली व तिल) फसलों के उत्पादक हैं, जबकि कई जिलों में अलग-अलग इनकी खेती होती है. झांसी, उन्नाव, महोबा मूंग-उड़द, तिल और मूंगफली उत्पादक जिले हैं।

यूपी के किसानों की बल्ले बल्ले,अब इतने दिन में होगा फसल का भुगतान....

बांदा, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर व रायबरेली उड़द, तिल व मूंगफली तीनों के उत्पादक हैं. इसके अलावा कहीं मूंग तो कहीं मूंगफली की उत्पादकता अधिक है. दलहन-तिलहन के लिए सरकार ने सबसे अधिक उड़द की खरीद का लक्ष्य तय किया है. इसके बाद यह क्रम मूंगफली, तिल व मूंग का है. साथ ही इन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की जानकारी भी किसानों को उपलब्ध कराई जा चुकी है. अब समयबद्ध तरीके से इसे आगे बढ़ाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *