Meerut नगर निगम सदन से लेकर सड़क तक भाजपाइयों और विपक्षी पार्षदों के बीच हुए विवाद के बाद सियासत गरमाई हुई हैं । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पिटाई के शिकार पार्षदों के गांव में पहुंचे और उनका साथ देने की बात कही। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसे दलित पार्षदों पर प्रहार बताया। बसपा नेता भी आहत पार्षदों के आवास पर पहुंचे और लड़ाई में साथ देने की बात कही।
Meerut: किसी की आवाज दबने नहीं देगी कांग्रेस: अजय राय
अब मामले के तूल पकड़ते ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पार्षद आशीष चौधरी के घर पर जाहिदपुर पहुंच गए। उन्होंने भाजपा सरकार पर दलित और कुचले लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शनिवार को नगर निगम की बैठक में ऊर्जा राज्य मंत्री और विधान परिषद सदस्य का जनप्रतिनिधियों के साथ मारपीट करना बिलकुल चिंताजनक है। कांग्रेस इस घटना का सदन से लेकर सड़क तक विरोध करेगी। कांग्रेस पार्टी विपक्ष की आवाज को किसी भी सूरत में दबने नहीं देगी।
वहीं, पार्षद आशीष चौधरी के आवास के बाद अजय राय घोपला गांव पहुंचे और वहां पार्षद कीर्ति से भी मिले। यहां उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हर उस व्यक्ति के साथ खड़ी है, जिसकी आवाज भाजपा के लोग दबाना चाहते है। बीजेपी नफरत की राजनीति कर रही है और लोगों को एक दूसरे से तोड़ने का काम कर रही है। Meerut
हार के डर से हताशा में भाजपा-अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स के जरिए कहा कि मेरठ में नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री व एमएलसी ने पुलिस की मौजूदगी में विपक्ष के दलित पार्षदों पर घातक प्रहार किए हैं। भाजपा के लोग सत्ता के अहंकार में डूबकर दलितों से जो अपमानजनक व्यवहार कर रहे हैं, उसका जवाब उनको आगामी चुनाव में मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी हार की हताशा में हिंसक हो गई है।
सड़कों पर राज्य मंत्री और एमएलसी सहित भाजपाइयों ने विपक्षी पार्षदों को पीटा है। भाजपाइयों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आगामी 2024 में जनता इसका जवाब देगी। आरोप हैं कि पार्षदों को जातिसूचक शब्द कहकर पीटा गया है। इसकी तहरीर देहली गेट थाने में दी गई है। पार्षदों को इंसाफ नहीं मिला तो विपक्ष आंदोलन करेगा। Meerut
बोले बसपा नेता अपमान सहन नहीं करेंगे
( Meerut)वहीं, बसपा के मंडल प्रभारी सतपाल पेपला भी शनिवार रात्रि में जाहिदपुर स्थित बसपा पार्षद आशीष चौधरी के आवास पहुंच गए। उन्होंने पत्रकारों के कहा कि अनुसूचित जाति के पार्षदों की पिटाई करना भाजपाइयों की सोची समझी साजिश है। पार्षदों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाने लायक हैं। अब पूरे मामले से बसपा हाईकमान को अवगत करा दिया गया है, जिसमे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की हैं।