फिरोजाबाद (सतेंद्र गुप्ता) : उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में मंडी समिति कोटला रोड के गेट पर किसान(Farmer ) व्यापारी रामू सिंह धरने पर बैठा हुआ है। आपको बता दे कि किसान व्यापारी के समर्थन में किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी भी आ गये। इस मौके पर किसान (Farmer ) व्यापारी का कहना था कि 8 दिसंबर को मेरे स्टॉग के पास ट्रक जिसमें 141 बोरी चावल व 80 बोरी बाजरे की थी ।
Farmer व्यापारी के समर्थन में आया किसान यूनियन
जिसको जप्त कर लिया गया था। एडीएम साहब ने उसका निस्तारण हेतु समय दिया गया था, लेकिन आज 20-25 दिन होने के उपरांत निस्तारण नहीं हो पा रहा है। मेरी 80 बोरी बाजरे की भी फंसी हुई है जिसके कारण मैं आज मंडी समिति गेट पर धरने पर बैठा हूं । किसान (Farmer )यूनियन के पदाधिकारी भी समर्थन में आकर नारेबाजी करते हुये मंडी गेट पर ताला लगा दिया।
सूचना मिलते ही थाना उत्तर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची जहां मौजूद यूनियन के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से वार्तालाप की। इसके उपरांत नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह धरना स्थल पहुंचे । जिस पर उन्होने कहा कि आपकी समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द करने की कोशिश की जाएगी । नगर मजिस्ट्रेट की बात को मानते हुए किसान (Farmer )यूनियन के पदाधिकारी ने मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया ।