Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

होली के पर्व पर Baghpat जिले को मिली बड़ी सौगात, लाखों ग्रामीणों को मिलेगा फायदा…

Baghpat (

ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के बागपत (Baghpat) से है, जहां होली के पर्व पर बागपत जिले को बड़ी सौगात मिली है, जी हां शासन ने कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर बजट मंजूर कर लिया है, दरअसल पिछले काफी वर्षों से बदहाल पुरा महादेव मंदिर-बिनौली मार्ग से गल्हैता गांव तक के मार्ग की हालत सुधरेगी।

 

Baghpat जिले को मिली बड़ी सौगात

 

होली के पर्व पर Baghpat जिले को मिली बड़ी सौगात, लाखों ग्रामीणों को मिलेगा फायदा...

 

दरअसल बागपत (Baghpat) के छपरौली से रालोद विधायक डॉ. अजय कुमार की मांग पर शासन ने इस कांवड़ मार्ग को बनवाने के लिए 96.4 लाख का बजट स्वीकृत किया है। दरअसल बता दे कि लोक निर्माण विभाग के अनु सचिव ने प्रमुख अभियंता और एक्सईएन को भेजे पत्र में कांवड़ मार्ग के लिए बजट स्वीकृत होने की जानकारी दी। प्रथम किस्त में 76.83 लाख रुपये का बजट जारी भी कर दिया गया है।

 

यह भी पढेःShamli में मंदिर की दुकानों को लेकर साधुओ-व्यापारियों के बीच विवाद,वीडियो जमकर वायरल…

 

होली के पर्व पर Baghpat जिले को मिली बड़ी सौगात, लाखों ग्रामीणों को मिलेगा फायदा...

 

अब टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मार्ग का निर्माण शुरू हो जाएगा। बता दे कि इस मार्ग के बनने से न केवल लाखों ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। बल्कि शिवरात्रि तथा महाशिवरात्रि पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले लाखों कांवड़ियों को भी गड्ढों से मुक्ति मिलेगी। आपको बता दे कि बागपत (Baghpat) के छपरौली विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाला यह मार्ग वर्तमान में बेहद खराब है और इसपर गड्ढों की भरमार है।

 

होली के पर्व पर Baghpat जिले को मिली बड़ी सौगात, लाखों ग्रामीणों को मिलेगा फायदा...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *