मुजफ्फरनगर (गौरव चौटाला) : खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से है, जनपद पुलिस और अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के बीच देर रात उस समय मुठभेड़ हो गई, जब मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली पुलिस ने होली के त्यौहार को देखते हुए गढ़ी चौराहे पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना मिली कि जोला गांव के जंगल में स्थित एक खंडहर नुमा भट्टे पर कुछ कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी हुई है।
Muzaffarnagar पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जिसकी सूचना पर जब मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आत्मरक्षा में जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश सरफराज उर्फ सरफ़ू जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं चार अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि इस गिरोह के 6 सदस्य अंधेरे का फायदा उठाते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फरार हो गए।
जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही मौके से पुलिस ने गिरफ्त में आए इन बदमाशों के पास से 8 चोरी की कार, 5 देशी तमंचे और कुछ कारतूस भी बरामद किए। गिरफ़्त में आए इन बदमाशो ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य है और वह दिल्ली, एनसीआर, मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) सहित आसपास के जनपदों से गाड़ी चोरी करने का काम किया करते हैं।
यह भी पढेःShamli में मंदिर की दुकानों को लेकर साधुओ-व्यापारियों के बीच विवाद,वीडियो जमकर वायरल…
बरहाल मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस अब गिरफ्त में आए इस गिरोह के सदस्यों की जहाँ कुंडली खंगालने में जुट गई है तो वही पुलिस इस गिरोह के फरार बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार दबिशें दे रही है। जिसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर के सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आज थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा चौकी गढ़ी चौराहे पर चौकी इंचार्ज गढ़ी चौकी इंचार्ज कस्बा चौकी इंचार्ज बाय वाला और चौकी इंचार्ज परासोली के द्वारा जैसे होली का त्यौहार नजदीक है उस पर चेकिंग की जा रही थी।