ब्यूरो रिपोर्टः आज हम बात करेंगे कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान ( India and Pakistan )के बीच कौन कौन सी बात सेम है, दरअसल हिंदुस्तान और पाकिस्तान( India and Pakistan ) के लोगों के बीच बहुत सी बातें ऐसी हैं, जो सेम है. जिसे लेकर हाल ही में गूगल ने देश-दर-देश ये डेटा शेयर किया है, जिसमें यह जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि गूगल ने साल 2023 में विभिन्न देशों में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों की लिस्ट जारी की है।
India and Pakistan के बीच कौन सी बात है सेम
जारी की गई लिस्ट में भारत और पाकिस्तान ( India and Pakistan )के लिए बहुत सी समानताएं देखने को मिली हैं. गूगल ने डेटा जारी कर जानकारी दी कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लोगों में सबसे ज्यादा किन किन चीजों में दिलचस्पी थी. दरअसल इस साल पाक में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया स्टार अलीज़ा सहर चर्चा में रहीं. बता दे कि इसके अलावा, लोगो ने हरीम शाह को भी खूब सर्च किया. लेकिन भारत में कियारा आडवाणी और शुभमन गिल को लोगों ने सर्च किया।
भारत-पाक के लोगों में वर्ल्ड कप को लेकर काफी दिलचस्पी दिखी. पाकिस्तान में जहां वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, पाकिस्तान सुपर लीग और एशिया कप को खूब सर्च किया गया है. वहीं, भारत में वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले को खूब सर्च किया गया. लेकिन भारत और पाकिस्तान ( India and Pakistan )में टेक्नोलॉजी की दुनिया में ‘चैट जीपीटी’ सबसे ज्यादा सर्च की गई चीजों में से एक थी. लेकिन पाकिस्तान के लोगों ने ‘चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें यह सर्च किया था।
लेकिन भारत ने ‘चंदयान 3 क्या है, चैट जीपीटी क्या है’, साथ ही साथ इंस्टाग्राम पर थ्रेड्स क्या है जैसी चीजें सर्च की. इजरायल और गाजा में युद्ध के बारे में भारत और पाकिस्तान के लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया. इसके अलावा, अक्षय कुमार और काजोल को भी खूब सर्च किया। फिल्मों की लिस्ट में भारत और पाकिस्तान के लोगों ने कॉमन चीजें सर्च की. इसमें फिल्म ओप्पेन्हेइमेर, पठान, गदर-2 शामिल हैं।
ठीक इसी तरह, क्रिकेट जगत में सऊद शकील, शुभमन गिल, ग्लेन मैक्सवेल, हसीबुल्लाह खान, हरीम शाह,डेविड बेकहम, सूर्य कुमार यादव और ट्रेविस हेड को दोनों देशों के लोगों ने खूब सर्च किया।