ब्यूरो रिपोर्ट…. स्किन (Skin) केयर के लिए हल्दी का इस्तेमाल हमेशा से महिलाओं की पसंद रहा है। हल्दी से स्किन (Skin) स्वस्थ बनती है और स्किन पर नयी चमक भी आती है। वहीं, हल्दी के साथ अगर एलोवेरा और नीम की पत्तियों पाउडर या पेस्ट मिला दिया जाए तो इस मिश्रण की मदद से स्किन की कई समस्याओं से आराम भी मिल सकता है। इन तीनों इंग्रीडिएंट्स में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो एकसाथ मिलकर स्किन के लिए एक पॉवरफुल पेस्ट के तौर पर काम करते हैं। आइए जानते हैं कि एलोवेरा, नीम और हल्दी का मिश्रण स्किन पर लगाने से किस तरह का फर्क दिखायी पड़ सकता है।
क्या है नीम, एलोवेरा और हल्दी लगाने का सही तरीका
नीम की ताजा पत्तियां लें और उन्हें एलोवेरा जेल और हल्दी के साथ मिक्सी में पीस लें। इस मिश्रण में कुछ बूंदें नींबू का रस भी मिलाएं। फिर, इस मिश्रण को किसी कटोरी में निकाल लें और इसे फ्रीज में रख दें। गर्मियों के दिनों में जब भी बाहर से घर आएं तो स्किन पर एलोवेरा,हल्दी और नीम का यह फेस पैक लगाएं।
Skin होती है क्लीन
स्किन (Skin) पर हल्दी, नीम और एलो वेरा लगाने से डेड स्किन सेल्स की परत को हटाने और स्किन को एक्सफॉलिएट करने में भी मदद होती है। इससे स्किन निखरी हुई दिखायी देती है।
एंटी-एजिंग प्रभाव
यह फेस पैक लगाने का एक फायदा यह भी है कि स्किन पर झुर्रियां और फाइन लाइंस को रोकने में मदद होती है और स्किन लम्बे समय तक यंग दिखायी देती है।
एक्ने-पिंपल्स होगा कम
मौसम बदलने के साथ जब स्किन (Skin) में चिपचिप और पसीना अधिक बनता है तब पिम्पल्स और एक्ने की समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में आप एलोवेरा, हल्दी और नीम का यह पेस्ट लगाएं। नीम और हल्दी के एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टेरियल गुण एक्ने और पिम्पल्स के बैक्टेरिया को खत्म करेंगे। जिससे एक्ने की समस्या कम होती है।
स्किन इंफेक्शन कम करे
चेहरे पर हल्दी, एलोवेरा जेल और नीम का लेप लगाने से स्किन इंफेक्शन का रिस्क कम होता है। इससे एक्जिमा, स्किन पर रैशेज और रेडनेस के अलावा फोड़े-फुंसी जैसी समस्याएं भी कम होती हैं।